scriptSaptahik Rashifal (27 July–2 August) : तुला और कुंभ को मिलेंगे सफलता के सुनहरे अवसर, मीन को करना होगा इंतजार, अनीष व्यास का राशिफल | Saptahik Rashifal 27 July to 2 August Golden Chances for Tula kumbh Pisces Must Wait a Little Longer Scorpio May Gain Big in Property Deals Dr. Anish Vyas Horoscope | Patrika News
राशिफल

Saptahik Rashifal (27 July–2 August) : तुला और कुंभ को मिलेंगे सफलता के सुनहरे अवसर, मीन को करना होगा इंतजार, अनीष व्यास का राशिफल

Saptahik Rashifal 27 July to 2 August : यह सप्ताह तुला के लिए सफलता और आर्थिक लाभ लाएगा, जबकि वृश्चिक को भूमि-भवन में बड़ा फायदा होगा। धनु के लिए तबादले की संभावना है और मकर को यात्रा में सावधानी बरतनी होगी। कुंभ के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आया है। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानें अपनी राशि का हाल।

भारतJul 25, 2025 / 11:44 am

Manoj Kumar

Saptahik Rashifal 27 July to 2 August

Saptahik Rashifal 27 July to 2 August

Saptahik Rashifal (27 July-2 August) : रविवार, 27 जुलाई से शुरू हो रहा यह नया सप्ताह विभिन्न राशियों के लिए अलग-अलग परिणाम लेकर आ रहा है। जहां एक ओर तुला राशि के जातकों को मनचाही सफलता के कई अवसर मिलेंगे और आर्थिक मोर्चे पर बड़ी सफलता हाथ लग सकती है, वहीं वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ साबित होगा, जिसमें भूमि-भवन संबंधी योजनाएँ साकार होंगी और बड़ा लाभ मिलने के योग हैं। धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें अनचाही जगह पर तबादला शामिल है। मकर राशि के जातकों को वाहन चलाते और यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आया है, जहां वे करियर और कारोबार में मनचाही सफलता पा सकते हैं। मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायी रहने वाला है और विदेश में करियर या कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं कि तुला से लेकर मीन राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा। (Weekly Horoscope 27 July to 2 August) 

साप्ताहिक राशिफल तुला (Saptahik Rashifal Tula)

करियर-कारोबार – तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने और मनचाही सफलता पाने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर अथवा कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद, लाभप्रद एवं नये संबंधों को बढ़ाने वाली साबित होगी। यदि आप विदेश में करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो इस राह में आ रही बाधा स्वत: ही दूर हो जाएगी।
धन-लाभ – सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको आर्थिक मोर्चे पर बड़ी सफलता मिल सकती है। यदि आप किसी नये कारोबार की शुरुआत करने के लिए धन को लेकर परेशान थे तो आपकी यह समस्या किसी शुभचिंतक की मदद से दूर हो जाएगी। आपके द्वारा की गई किसी कार्य की पहल आपके सम्मान का कारण बनेगी।
लव लाइफ – इस सप्ताह आप विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। किसी के साथ हाल-फिलहाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बनाए रखने के लिए आप अपनी तरफ से यथोचित प्रयास करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें।

साप्ताहिक राशिफल वृश्चिक (Saptahik Rashifal Vrishchik)

धन-लाभ – वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने जा रहा हैं। इस सप्ताह आपका कोई बड़ा मनोरथ पूरा हो सकता है। भूमि-भवन के क्रय की योजना साकार होगी और आप इसके जरिए बड़ा लाभ प्राप्त करेंगे। इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों पर वरिष्ठ लोगों की पूरी कृपा बरसेगी। कार्यक्षेत्र में जहां उच्च पद की प्राप्ति अथवा मनचाहे स्थान पर तबादला होगा तो वहीं परिजनों के सहयोग से पैतृक संपत्ति की प्राप्ति का योग बनेगा।
करियर-कारोबार – कारोबार की दृष्टि से भी यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपके द्वारा व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। बाजार में आपकी धाक बढ़ेगी और आप अपनी व्यवासायिक प्रगति से संतुष्ट नजर आएंगे।
सप्ताह के मध्य में जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल की संभावना बढ़ेगी और उत्तरार्ध तक आप उसका अंतत: समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। यह सप्ताह राजनीति से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। आमजन में उनकी विश्वसनीयता बढ़ेगी और उन्हें कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अधिकांश समय धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बीतेगा। इस दौरान किसी धार्मिक व्यक्ति के साथ सत्संग अथवा तीर्थ सेवन के योग बनेंगे।
लव-लाइफ – इस सप्ताह किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। घर-परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें।

साप्ताहिक राशिफल धनु (Saptahik Rashifal Dhanu)

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य को करते समय लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में निजी समस्याओं को लेकर आपका मन थोड़ा परेशान रह सकता है। इस दौरान आपकी भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
करियर-कारोबार – नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपका तबादला किसी अनचाही जगह पर हो सकता है अथवा आपके सिर पर अतिरिक्त कामकाज का बोझ आ सकता है, जिसे निबटाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह धन के लेनदेन, अपने कागजी काम जैसे टैक्स रिटर्न आदि से संबंधित मामलों में जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, अन्यथा बेवजह की परेशानियां और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आप जीवन से जुड़े कुछ बड़े फैसलों को लेने के संबंध में कन्फ्यूज रह सकते हैं। इस दौरान आप न तो खुद ही कुछ फैसले ले पाएंगे और न ही दूसरों की नेक सलाह को मानेंगे। जिससे तमाम चीजें ठंडे बस्ते में जा सकती हैं। सेहत की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल है।
लव-लाइफ – रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको बोलते समय खूब सावधानी बरतनी होगी। आपको यह समझना होगा कि आप कहते क्या हैं और लोगों तक पहुंचता क्या है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें।

साप्ताहिक राशिफल मकर राशि (Saptahik Rashifal Makar)

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। आपके लिए सप्ताह की शुरुआत काफी भाग दौड़ भरी रहने वाली है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे काम को निबटाने के लिए आधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह वाहन चलाते तथा यात्रा करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
करियर-कारोबार – मकर राशि के लोग यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कोई भी छोटी या बड़ी डील करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। इस सप्ताह धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें और उधार देने से बचें अन्यथा उसकी वापसी में दिक्कतें आ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में उन लोगों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता है जो अक्सर आपके काम में अड़ंगे लगाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अपनी योजनाओं के पूरा होने से पहले उसका खुलासा भूल कर न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा आपके लिए राहत भरा रह सकता है लेकिन आपको इस दौरान भी बहुत सोच-समझकर ही किसी दिशा में कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता बनी रहेगी। किसी कार्य विशेष को करने के लिए आपको अच्छे समय आने का इंतजार करना उचित रहेगा।
लव -लाइफ – रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। जीवन के कठिन समय में आपका लव अथवा लाइफ पार्टनर काफी मददगार साबित होगा।

उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें।

साप्ताहिक राशिफल कुंभ राशि (Saptahik Rashifal Kumbh)

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आया है। इस हफ्ते आप बीते लंबे समय से चली आ रही कुछ समस्याओं का समाधान खोजने और करियर-कारोबार में मनचाही सफलता पाने में कामयाब हो सकते हैं। इस सप्ताह आप पर किसी व्यक्ति विशेष की पूरी कृपा बरसेगी, जिसकी मदद से बिगड़े काम झटपट बन जाएंगे। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान आपको मनचाहा ट्रांस्फर अथवा प्रमोशन मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों आप पर मेरहबान रहेंगे। जिससे आपके उत्साह और पराक्रम में वृद्धि होगी।
करियर-कारोबार – इस सप्ताह आप अपनी आय को बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास करते हुए नजर आएंगे। खास बात यह कि इसमें आपकी मित्रगण और शुभचिंतक काफी मददगार साबित होंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कहीं ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोग अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे। खास बात यह कि इसके लिए आपके पास अचानक कहीं से धन भी उपलब्ध हो जाएगा। इस दौरान आपको पूर्व में किये गये निवेश का अच्छा लाभ मिल सकता है। कामकाजी महिलाओं के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी से उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र बल्कि घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल है।
लव -लाइफ – आपको अपने लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल पर भ्रमण करने का अवसर मिल सकता है।

उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें।

साप्ताहिक राशिफल मीन राशि (Saptahik Rashifal Meen)

करियर-कारोबार – मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हेगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि वे आपके काम में अड़ंगे डालने अथवा आपको अपमानित करने की साजिश रच सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपके सामने कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। विदेश में करियर या कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों को शुभ समाचार की प्राप्ति के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य – मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह वाहन चलाते समय तथा यात्रा करते समय खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपको मौसमी बीमारी के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान अपनी जीवनशैली संतुलित रखें और खानपान पर विशेष ध्यान दें।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको नियम-कानून तोड़ने से बचना चाहिए अन्यथा आपको आर्थिक हानि के साथ अपमान भी झेलना पड़ सकता है। इस दौरान घरेलू चिंताओं को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है। हालांकि कठिन समय में आपके मित्रगण एवं शुभचिंतक काफी मददगार साबित होंगे। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अनावश्यक वाद-विवाद से बचने की आवश्यकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है।
लव-लाइफ – रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार और वाणी में नम्रता बनाए रखने की आवश्यकता रहेगी।

उपाय: शिवमहिम्नस्तोत्र का पाठ करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Rashifal (27 July–2 August) : तुला और कुंभ को मिलेंगे सफलता के सुनहरे अवसर, मीन को करना होगा इंतजार, अनीष व्यास का राशिफल

ट्रेंडिंग वीडियो