scriptAaj Ka Tula Rashifal 29 May: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को मिल सकता है जॉब का ऑफर, तुला राशिफल में जानें कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति | Aaj Ka Tula Rashifal 29 May 2025 Today Libra Horoscope thursday Students may get job offers know financial situation | Patrika News
राशिफल

Aaj Ka Tula Rashifal 29 May: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को मिल सकता है जॉब का ऑफर, तुला राशिफल में जानें कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति

Libra Horoscope: 29 मई 2025 का दिन तुला राशि के स्टूडेंट्स के लिए बेहद शुभ है। आज का तुला राशिफल में जानें क्या गुरुवार को आपको भाग्य का साथ मिलेगा या नहीं (Aaj Ka Tula Rashifal 29 May 2025) ..

भारतMay 28, 2025 / 03:40 pm

Pravin Pandey

Aaj Ka Tula Rashifal 29 May 2025: आज का तुला राशिफल गुरुवार 29 मई 2025 (Patrika Design)

Aaj Ka Tula Rashifal 29 May 2025: चंद्रमा 29 मई गुरुवार को मिथुन राशि में गोचर करेगा। इसके प्रभाव से तुला राशि वाले आत्म विश्वासी और आशावादी बन सकते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच का समय आपके लिए लकी है। आइये जानते हैं लवलाइफ, करियर, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य कैसा रहेगा।

आज का तुला राशिफल लवलाइफ (Libra Horoscope Love Life)


आज का तुला राशिफल लवलाइफ के अनुसार 29 मई को सामाजिक कार्य के लिए किसी स्थान पर आप निकलते हैं तो आपको कोई खास व्यक्ति मिल सकता है। ये संपर्क कॉफी की दुकान, या डांस बार कहीं भी हो सकता है। इस नए व्यक्ति के साथ आप डेट पर जा सकते हैं। इसके साथ रिश्ता बनाना आपके लिए रोचक रहेगा। प्रेम संबंधों में साथी की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः

Monthly Horoscope June 2025: मिथुन राशि वालों को मिलेगा सौभाग्य का साथ, जून राशिफल में जानें अपना भविष्य


आज का तुला राशिफल करियर (Aaj Ka Tula Rashifal Career)


आज का तुला राशिफल करियर के अनुसार अगर आप अपने काम को लेकर सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो तुला राशि वाले जीवन साथी की सलाह लें। अच्छी और सही सलाह मिलेगी, इससे आपको लाभ मिलेगा।

आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। जॉब में अधिकारी आपसे असंतुष्ट हो सकते हैं। अपनी रूचि के अनुसार काम करने से सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः
Kuldevi Aur Kul Devta: क्या आप जानते हैं अपनी कुल देवी और कुल देवता को, जानें पूजा न करने से क्या होता है नुकसान


आज का तुला राशिफल आर्थिक स्थिति (Tula Rashifal Today Financial Condition)


आज का तुला राशिफल आर्थिक स्थिति के अनुसार गुरुवार को आपको सलाहकारों से सतर्क रहना होगा, क्योंकि वो गुमराह कर सकते हैं।


तुला राशिफल स्वास्थ्य (Tula Rashifal Health)


तुला राशिफल स्वास्थ्य के अनुसार 29 मई को आपको सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा। ज्यादा खाना खाने से परेशानी हो सकती है। आपको दिन-भर के स्नैक्स पर नियंत्रण रखना होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Tula Rashifal 29 May: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को मिल सकता है जॉब का ऑफर, तुला राशिफल में जानें कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो