scriptAaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025 : सूर्य देव की कृपा से कुंभ वालों को मिलेगा रुका हुआ धन, दिमाग दौड़ाना होगा फायदेमंद | Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025 surya dev Blessing Sunday Brings Financial Fortune financial gain for kumbh rashi Wisdom and Wealth Together Luck Shines Aquarius horoscope today | Patrika News
राशिफल

Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025 : सूर्य देव की कृपा से कुंभ वालों को मिलेगा रुका हुआ धन, दिमाग दौड़ाना होगा फायदेमंद

Kumbh Rashifal 4 May 2025 : रविवार सूर्य देव को समर्पित है। आज चंद्रमा कर्क में है, जिससे कुंभ राशि वाले गहराई से सोचने के मूड में रहेंगे। पढ़ाई या कुछ नया सीखना फायदेमंद रहेगा। कल आर्थिक लाभ के योग हैं। सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं। लाल रंग शुभ है।

भारतMay 03, 2025 / 12:41 pm

Manoj Kumar

Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025

Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025

Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025 : रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। आज चंद्रमा कर्क राशि में है, इसलिए कुंभ राशि वालों को थोड़ा गहराई से सोचने के मूड में रह सकते हैं। ऐसे में आपको अपने दिमाग को थोड़ा और पैना करने के लिए खुद से कुछ सोचने-समझने की कोशिश करनी चाहिए। इस समय पढ़ाई या कुछ नया सीखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, इससे आपका दिमाग खुलेगा और नई बातें समझ में आएंगी। कल का दिन आपने लिए आर्थिक लाभ के योग भी बना रहा है। सूर्य देव को सुबह जल अर्पित करें।

संबंधित खबरें

आज के दिन के लिए लाल रंग आपके लिए शुभ है, और दिमाग से जुड़ा कोई भी काम करने का सबसे अच्छा वक्त सुबह 5 से 6 बजे के बीच है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 3 May 2025 : कुंभ राशि के लिए सावधानी भरा शनिवार, शुभ रंग सफेद और समय शाम 4:30 से 6:00 तक

आज का कुंभ राशिफल लव लाइफ (Aaj Ka Kumbh Rashifal Love Life)

आज आपके सितारे बता रहे हैं कि सब कुछ शांत और ठीक रहेगा। घर पर फैमिली के साथ अच्छा टाइम बिताने का बढ़िया मौका है। आज पूरा दिन अपनों के साथ मस्ती करें, खेलें-कूदें और खुलकर हंसी-मज़ाक करें — यही सही वक्त है अपनों के साथ खुशनुमा पल बिताने का। घरवालों के साथ आज का दिन यादगार बना लीजिए!

आज का कुंभ राशिफल स्वास्थ्य (Aaj Ka Kumbh Rashifal Health)

आज कुछ छोटी-मोटी सेहत से जुड़ी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं। हो सकता है इनका असर आपकी रोज़ की एक्टिविटीज़ पर भी पड़े। बेहतर होगा कि आप इसे हल्के में ना लें और तुरंत इलाज करवाएं। चाहें तो किसी अच्छे जानकार से सलाह भी ले सकते हैं, ताकि सही वक्त पर बीमारी पकड़ में आए और आप जल्दी ठीक हो जाएं।

आज का कुंभ राशिफल करियर (Aaj Ka Kumbh Rashifal Career)

बार-बार टोकने और रुकावटों की वजह से आप अपने काम टाइम पर पूरे नहीं कर पाएंगे। अब आपको खुद ही तय करना होगा कि इन चीज़ों से कैसे निपटना है। अगर थोड़ा दिमाग लगाएँगे, तो आप आसानी से इसका हल निकाल लेंगे। समझदारी से काम लेंगे तो सब संभल जाएगा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Tula Rashifal 3 May : कर्क चंद्रमा का सुकून और शनि देव का आशीर्वाद, तुला के लिए खुलेंगे तरक्की के द्वार

आज का कुंभ राशिफल आर्थिक स्थिति (Aaj Ka Kumbh Rashifal Financial Condition)

आज किस्मत कुंभ राशि पर मेहरबान लग रही है। हो सकता है आपको कोई ऐसी प्रॉपर्टी या चीज मिल जाए जिसकी आपने कभी उम्मीद भी नहीं की थी। या फिर मुमकिन है कि आप कोई जुआ या गेम खेलें और उसमें जीत जाएं। कुल मिलाकर, आज आप देखेंगे कि जितने पैसे लेकर घर से निकले थे, वापस आते वक्त आपकी जेब में उससे ज्यादा होंगे।
Kumbh Rashifal : कुंभ मासिक राशिफल मई 2025

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025 : सूर्य देव की कृपा से कुंभ वालों को मिलेगा रुका हुआ धन, दिमाग दौड़ाना होगा फायदेमंद

ट्रेंडिंग वीडियो