scriptचोरी-छिपे मां बनी 33 साल की फेमस एक्ट्रेस, अरबपति के बच्चे को दिया जन्म, लिया था आलीशान विला और कार! | Zheng Shuang secretly became a mother, gave birth to a billionaire's child, bought a luxurious villa and car! | Patrika News
हॉलीवुड

चोरी-छिपे मां बनी 33 साल की फेमस एक्ट्रेस, अरबपति के बच्चे को दिया जन्म, लिया था आलीशान विला और कार!

Zheng Shuang Surrogacy Controversy: फेमस चीनी एक्ट्रेस झेंग शुआंग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने गुप्त रूप से एक अरबपति के बच्चे को जन्म दिया है। इसके लिए उन्होंने लिमिटेड एडिशन वाली कार और विला भी लिया है।

मुंबईMay 18, 2025 / 05:15 pm

Saurabh Mall

Zheng Shuang Surrogacy Controversy

फेमस चीनी एक्ट्रेस झेंग शुआंग ने चोरी-छिपे एक चीनी अरबपति के बच्चे को जन्म दिया है!

Chinese Actress Zheng Shuang: चीनी ड्रामा ‘लव ओ2ओ’ से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली 33 वर्षीय फेमस एक्ट्रेस झेंग शुआंग (Zheng Shuang) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कारण उनकी कोई नई वेब सीरीज या फिल्म नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा है।
चीनी समाचार साइट 163.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि झेंग शुआंग ने चोरी-छिपे एक चीनी अरबपति के बच्चे को जन्म दिया है।

बच्चा पैदा करने के लिए मिला आलीशान विला और लग्जरी कार

मीडिया रिपोर्ट के अंदरूनी सूत्रों ने आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चे पैदा करने के लिए डायनवेई नामक एक धनी व्यवसायी से आलीशान विला और एक लिमिटेड एडिशन वाली कार लिया। बच्चे का लिंग अभी भी अज्ञात है, और अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन अफवाह पहले ही इंटरनेट पर छा गई है।
Zheng Shuang
Zheng Shuang

झेंग ने अफवाहों और वायरल दावों को नकारा

रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय पहले झेंग शुआंग (Zheng Shuang) को लाइव स्ट्रीम के दौरान रोते हुए देखा गया था। तब उन्होंने इन अफवाहों और वायरल दावों को नकारा था।
जिसके बाद मार्च में, एक्ट्रेस के लाइव स्ट्रीम के बाद, नेटिज़ेंस ने झेंग से खुद को साबित करने की मांग की, उन्हें खड़े होकर अपना पूरा शरीर दिखाने के लिए कहा ताकि यह साबित हो सके कि वह गर्भवती नहीं हैं। उन्होंने इनकार कर दिया और फिर, कथित तौर पर, 12 मार्च को, लोगों की नज़रों से ओझल हो गईं, जिससे उनके लिए स्थिति और भी खराब हो गई।

पहले भी रह चुकी हैं विवादों में एक्ट्रेस

यह पहली बार नहीं है जब झेंग शुआंग (Zheng Shuang) निजी विवादों के कारण सुर्खियों में आई हैं। इससे पहले साल 2021 में सेरोगेसी विवाद में उनका नाम सामने आया था। इसके अलावा उन पर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी जैसे आरोप भी लग चुका है। इन सब विवाद के कारण तब चीन सरकार ने उनके शो को देश में स्ट्रीमिंग से बैन कर दिया था।
रही बात बच्चा पैदा करने की तो इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया और चीनी मीडिया में इसे लेकर जोरदार चर्चा है। कई प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया जा रहा है कि झेंग शुआंग ने इस पूरी प्रक्रिया को बेहद निजी रखा और किसी को भनक तक नहीं लगने दी।
कुछ लोग इस मामले को निजी बताते हुए झेंग शुआंग के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे अस्वीकार्य और गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं।

फिलहाल झेंग शुआंग या उनकी टीम की ओर से इस खबर पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
ऐसे में झेंग शुआंग का करियर एक बार फिर ऐसे दौर में पहुंच गया है, जहां उनकी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ के बीच टकराव और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / चोरी-छिपे मां बनी 33 साल की फेमस एक्ट्रेस, अरबपति के बच्चे को दिया जन्म, लिया था आलीशान विला और कार!

ट्रेंडिंग वीडियो