scriptCOVID 19 Vaccine सुरक्षा को लेकर आया IVMA का जवाब, भारतीय कोरोना के टीके कितने Safe, जानिए | IVMA's response on COVID 19 Vaccine safety, know how safe is the Indian Corona vaccine | Patrika News
स्वास्थ्य

COVID 19 Vaccine सुरक्षा को लेकर आया IVMA का जवाब, भारतीय कोरोना के टीके कितने Safe, जानिए

COVID 19 Vaccine की सुरक्षा को लेकर इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का बयान सामने आया है, जिसके अनुसार कोविड के दौरान इस्तेमाल हुई सभी वैक्सीन जांच के बाद इस्तेमाल की गई थी और सुरक्षित थी।
COVID 19 Vaccine की सुरक्षा को लेकर इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का बयान सामने आया है, जिसके अनुसार कोविड के दौरान इस्तेमाल हुई सभी वैक्सीन जांच के बाद इस्तेमाल की गई थी और सुरक्षित थी।

भारतJul 04, 2025 / 12:40 pm

Himadri Joshi

COVID 19 Vaccine

COVID 19 Vaccine ( photo – pixabay )

COVID 19 के दौरान भारत में इस्तेमाल की गई वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर लंबे समय से कई दावे किए जा रहे थे। लोगों का कहना था कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद से देश में अचानक होने वाली मौत के मामले बढ़ने लगे है। हालांकि इस बात के कोई वैज्ञानिक प्रमाण अभी तक सामने नहीं आए थे लेकिन इन बातों को बड़े स्तर पर दावे के साथ कहा जा रहा था। लेकिन हाल ही देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई एजेंसियों द्वारा किए गए व्यापक अध्ययनों के बाद यह सुनिश्चित किया था कि कोविड 19 वैक्सीन और अचानक होने वाली मौतों में कोई संबंध नहीं है। अब इस मामले में इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का बयान भी सामने आया है।

वैक्सीन की सुरक्षा का किया दावा

इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईवीएमए) ने भरोसा दिलाते हुए इस बात का दावा किया है कि देश में COVID-19 के दौरान जीतनी भी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी, उन्हें पूरी तरह से जांच करने के बाद ही अप्रूव किया गया था। इस जांच के दौरान इन वैक्सीन को पहले जानवरों पर अध्ययन किया गया था और फिर इंसान पर क्लिनिकल ट्रायल करने के बाद इन्हें बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था।

आईवीएमए के डायरेक्टर जनरल ने जारी किया बयान

आईवीएमए के डायरेक्टर जनरल डॉ. जी.वी.जे.ए. हर्षवर्धन ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि वैक्सीन का फॉर्मूला तैयार करने के साथ साथ उसे बनाते समय भी हमेशा मरीजों की सुरक्षा और प्रोडक्ट की क्वालिटी को सबसे ऊपर रखा जाता है। इस बयान का मुख्य उद्देश्य लोगों को COVID-19 वैक्सीन की सुरक्षा और उसके असरदार होने पर भरोसा कराना था।

वैक्सीन को मिला थी आपातकालीन उपयोग की इजाजत

डायरेक्टर जनरल ने आगे कहा, भारत में उपलबध कराई गई सभी वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण थी। इसका मतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के तहत उन्हें सिर्फ़ आपातकालीन स्थितियों में इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि, वैक्सीन को मंजूरी देने से पहले किए गए ट्रायल्स में वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता और उसकी शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाने की क्षमता के नतीजे सकारात्मक पाए गए थे।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी शेयर किया पोस्ट

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर वैक्सीन को सुरक्षित और वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित बताया है। उन्होंने लिखा, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर ) और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( एम्स ) द्वारा किए गए दो बड़े अध्ययनों में, जैसा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है, कोविड-19 टीकों और अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है।

Hindi News / Health / COVID 19 Vaccine सुरक्षा को लेकर आया IVMA का जवाब, भारतीय कोरोना के टीके कितने Safe, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो