क्रॉस वोटिंग ने कर दिया गणित फेल
हरदा नगर पालिका परिषद (नपा) में कुल 35 पार्षद हैं, जिनमें 24 भाजपा, 10 कांग्रेस और 1 निर्दलीय हैं। जियोस के लिए हुए चुनाव में भाजपा से रीना प्रजापति और मनोज महलवार, जबकि कांग्रेस से अहद खान उम्मीदवार थे। परिणामों ने सबको चौंका दिय। रीना को 20 वोट मिले जबकि कांग्रेस के अहद खान को 18 और भाजपा के ही मनोज को 17 वोट मिले। कांग्रेस के पास केवल 10 पार्षद होने के बावजूद अहद को 18 वोट मिलने से भाजपा में भारी क्रॉस वोटिंग का संकेत मिल गया है। यह भी पढ़े –
सड़क पर उतरीं 50 ट्रेनी एयर होस्टेस, इशारों में बताया ट्रैफिक नियम मीटिंग के बावजूद नहीं संभला मामला
मतदान से ठीक पहले भाजपा ने सभी पार्षदों को नपाध्यक्ष के कक्ष में एकजुट किया था, लेकिन अंदरखाने की नाराजगी को रोका नहीं जा सका। नपाध्यक्ष संगीता कमेडिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्षदों को पार्टी फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए थी, न कि इस तरह पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहिए था।
भाजपा में सख्त कार्रवाई के संकेत
भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतेश बादर ने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वालों की पहचान कर उन्हें पार्टी से बाहर किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी अहद खान ने कहा कि यह गंगा-जमुनी तहजीब की जीत है, जहां सच्चाई के लिए हर तरफ से समर्थन मिला।