हनुमानगढ़ जिले के इस युवक ने रेल पटरी पर कटाव देख तत्काल लाल रंग की शर्ट उतारी और हवा में लहराकर रुकवा दी ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते टला
हनुमानगढ़. इन दिनों हर तरफ बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी तेज बारिश होने से लोगों को परेशानी हुई। पानी ठहरने से कुछ जगहों पर सडक़ें जहां बह रही है, वहीं कई पुलिए भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।


संजय कुमार पुत्र जयपाल मेघवाल
-आदमपुर रेल लाइन पर किलोमीटर 170 /12-14 के मध्य अत्यधिक वर्षा के कारण बने गड्ढ़े, समझदारी का परिचय देकर युवक ने रुकवाई ट्रेन
हनुमानगढ़. इन दिनों हर तरफ बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी तेज बारिश होने से लोगों को परेशानी हुई। पानी ठहरने से कुछ जगहों पर सडक़ें जहां बह रही है, वहीं कई पुलिए भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। रेल पटरियों के आसपास भी कटाव आने से हादसे की आशंका रहती है। इस बीच हनुमानगढ़ जिला निवासी संजय कुमार पुत्र जयपाल मेघवाल, (निवासी निनान, तहसील भादरा ने सतर्कता का परिचय देकर संभावित बड़े रेल- हादसे को टाल दिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नागरिक संजय कुमार ने जाखोद खेड़ा- मंडी आदमपुर लाइन पर किलोमीटर 170 /12-14 के मध्य अत्यधिक वर्षा के कारण, पानी के बहाव से हुए गड्ढ़े को देखा। इस पर संजय कुमार ने संभावित दुर्घटना को टालने के उद्देश्य से रेल लाइन पर खड़े होकर दोनों दिशाओं में देखा तो पाया कि एक ट्रेन (54782,रेवाड़ी-भटिंडा) हिसार की तरफ से आ रही है। ट्रेन को आती देखकर संजय कुमार ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत अपनी लाल रंग की शर्ट को निकाल लिया। हाथ में लाल रंग की शर्ट लेकर उसे हवा में लहराते हुए ट्रेन की तरफ दौड़ा। लोको पायलेट को रुकने का इशारा किया। इस पर लोको पायलट ने ट्रेन की गति को नियंत्रित कर घटनास्थल से पहले ही रोक दिया। इसके बाद ट्रेन मैनेजर द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इस पर कटाव की तुरंत मरम्मत कर ट्रेन को सुरक्षित व नियंत्रित गति से निकाला गया। इस प्रकार नागरिक संजय कुमार ने असाधारण सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए संरक्षित रेल संचालन में सहयोग किया। बुधवार को उक्त घटना जब सामने आई तो सबने इसकी सराहना की। रेल अधिकारियों ने भी उक्त युवक के साहस और सतर्कता की प्रशंसा की। रेलवे अधिकारियों ने इस तरह की सतर्कता हर यात्री व आसपास रहने वाले लोगों को बरतने की सलाह दी है। ताकि संभावित ट्रेन हादसे को रोका जा सके।
Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ जिले के इस युवक ने रेल पटरी पर कटाव देख तत्काल लाल रंग की शर्ट उतारी और हवा में लहराकर रुकवा दी ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते टला