तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। गांव सोनड़ी की तरफ से करीब एक किलोमीटर पहले तेज गति में आती हुई एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे।
बताया जा रहा है कि रविकांत (23) व मुकेश (23) की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा साथी भरत घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक व उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए। सड़क से निकल रहे अन्य वाहन चालको ने दोनों मृतकों व घायल को नोहर राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से घायल को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया तथा दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
नोहर थाने के हेड कांस्टेबल रुघराम ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। गुरुवार सुबह परिजनों की सूचना पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना के बाद दोनों मृतकोड्ड के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक रविकांत अविवाहित व दो बहनों का भाई था। वही मृतक मुकेश का दो माह पूर्व ही विवाह हुआ था। घायल भरत उपचाराधीन है। तीनों युवक नोहर के गणेश चौक स्थित किसी दुकान पर काम करते थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।