scriptश्रीधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल, भीषण गर्मी में घंटो परेशान होते रहे यात्री | Shridham Express Engine Failed passengers troubled for hours in scorching heat | Patrika News
ग्वालियर

श्रीधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल, भीषण गर्मी में घंटो परेशान होते रहे यात्री

Shridham Express : इंजनदोबारा ठीक करने की रेलवे की लंबी जद्दोजहद और यात्रियों के लंबे इंतजार के बाद मालगाड़ी का इंजन मंगाया गया, जिसकी मदद से ट्रेन खींचकर ग्वालियर स्टेशन लाई गई।

ग्वालियरMay 26, 2025 / 11:29 am

Faiz

Shridham Express : नई दिल्ली से मध्य प्रदेश के जबलपुर जाने वाली यात्रियों से भरी श्रीधाम एक्सप्रेस का इंजन चलते-चलते अचानक फेल हो गया। इस घटना के चलते ट्रेन घंटो तक एक छोटे से स्टेशन पर खड़ी रही। इंजन को दोबारा ठीक करने की रेलवे की लंबी जद्दोजहद और यात्रियों के लंबे इंतजार के बाद मालगाड़ी का इंजन मंगाया गया, जिसकी मदद से ट्रेन को खींचकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक लाया गया। इस दौरान भीषण गर्मी में ट्रेन यात्री काफी परेशान होते नजर आए। हालांकि, इंजन फेल होने का कारण क्या है? विभाग इसकी जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रहा है।
आपको बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर बानमोर स्टेशन स्थित है, जहां से गुजरते समय गाड़ी नंबर 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया। रविवार शाम 06 बजकर 36 मिनिट पर इंजन फेल हुआ। जिसके बाद लोको पायलट ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। लगभग ढाई घंटे से ज्यादा देर तक इंजन का इंतजार किया गया, जिसके बाद बानमोर स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन को ट्रेन में लगाकर ग्वालियर स्टेशन लाया जा सका, तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें- सगाई के बीच अचानक आ गई दूल्हा की गर्लफ्रेंड, बोली- शादी का झांसा देकर 8 साल इसने दुष्कर्म किया, मचा बवाल

घंटों परेशान होते रहे यात्री

जहां इंजीनियरों ने ट्रेन के इंजन की जांच की। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। बता दें कि, इंजन फेल होने के कारण गर्मी के मौसम में बानमोर स्टेशन पर यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इंजन के खराब होने की जानकारी भी रेलवे कर्मचारी, यात्रियों को नहीं दे रहे थे। साथ ही, स्टेशन के सूचना केंद्र पर भी कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। बहरहाल, सोमवार सुबह तक जबलपुर पहुंचने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस खबर का इनपुट मिलने तक वहां नहीं पहुंच सकी है। वहीं, इंजन किस कारण से फेल हुआ, इसकी जांच चल रही है।

Hindi News / Gwalior / श्रीधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल, भीषण गर्मी में घंटो परेशान होते रहे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो