ड्यूटी पर लौट रहे फौजी से टीटीई ने ली रिश्वत, रेलवे ने किया सस्पेंड
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से मालवा एक्सप्रेस में सफर कर रहे जवान से टीटीई ने रिश्वत मांग ली। जिसके बाद रेलवे ने कार्रवाई करते हुए टीटीई को सस्पेंड कर दिया।
MP News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर भारतीय सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से ड्यूटी जॉइन करने के लिए एक फौजी जम्मू जा रहा था। इसी दौरान उससे टीटीई ने रिश्वत मांग ली।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। ग्वालियर के निवासी सूबेदार विनोद कुमार दुबे ने बताया कि वह मालवा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12919 में सफर कर रहे थे। इसी दौरान टीटीई ने उनसे और उनके साथ ट्रेन में सफर कर रहे अग्निवीर जवान की रिश्वत ली।
हालांकि, जवान के किसी परिचित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेलवे को टैग करते हुए पोस्ट कर दिया। जिसके बाद रेलवे के द्वारा कार्रवाई करते हुए टीटीई दलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि, टीटीई की पोस्टिंग लुधियाना डिविजन में है। घटना 9 मई को सोनीपत और पानीपत के बीच हुई थी।
पत्रिका को विनोद कुमार दुबे ने बताया कि वह सूबेदार हैं। 8 मई को इमरजेंसी के कारण वह ड्यूटी के लिए ग्वालियर से जम्मू जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने मालवा एक्सप्रेस से सामान्य टिकट पर यात्रा की। जब शुक्रवार की सुबह ट्रेन सोनीपत और पानीपत के बीच थी। तभी टीटीई के द्वारा उनके टिकट मांगा गया। सूबेदार के द्वारा जनरल टिकट और आर्मी आई कार्ड दिखाया ।
टीटीई ने फाइन भरने को कहा
विनोद कुमार दुबे ने बताया कि उन्होंने आईडी कार्ड दिखाकर बताया कि वह जम्मू ड्यूटी के वापस जा रहे हैं। बावजूद इसके टीटीई के द्वारा फाइन लगाने की बात कही गई और जनरल कोच में जाने के लिए कहा गया। सूबेदार के साथ सफर कर रहे अग्निवीर जवान जाहिर खान से भी टीटीई ने 150 सौ रुपए लिए और टिकट देने की जगह पर कुछ लिख दिया। साथ ही रसीद भी नहीं दी।
जवान के परिचित ने किया ट्वीट
जवान के परिचित महेंद्र वाही के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेल मंत्रालय को टैग करके टीटीई के ऊपर कार्रवाई के लिए कहा गया। इसके बाद उस ट्वीट पर रेल सेवा के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया कि संबंधित टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है।
@RailMinIndia I,Subedar Vinod Dubey traveling with a Agniveer friend from Gwl to Jammu in 12919 on urgent call from Army. A TTE demand penalty or bribe despite V have Gen ticket & military ID & also confirm ticket dt 12.05.25. V r going to serve nation. My mo. No 9696419235.