मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पंजाब के आसपास और उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इससे बारिश की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 30.0 और न्यूनतम 27.0 डिग्री दर्ज किया गया।
12 घंटे में 2.4 डिग्री का आया अंतर
मौसम में आ रहे बदलाव के कारण सुबह 5.30 से शाम 5.30 बजे तक बारह घंटे में सिर्फ 2.4 डिग्री का ही अंतर आया। इसके चलते तापमान 27.2 से 29.6 डिग्री तक ही आ सका। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रक मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय हैं। इस दौरान अगले 24 घंटे के बाद सिस्टम का असर तेज बारिश के रूप में कई जिलों में देखने को मिलेगा। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है।
41 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार छतरपुर और टीकमगढ़ में वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही वहीं शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, पन्ना और निवाड़ी में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, मैहर और पांढुर्णा में बारिश का दौर देखा जा सकता है।