scriptमंत्री जी पर मारपीट का आरोप, रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल टेबल न मिलने पर भड़के! Video | Minister of State Narendra Shivaji Patel angry on quality restaurant gwalior news Video | Patrika News
ग्वालियर

मंत्री जी पर मारपीट का आरोप, रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल टेबल न मिलने पर भड़के! Video

Gwalior News : होटल में कटा जमकर हंगामा… भोजन करने पहुंचे राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल। भीड़ अधिक होने पर स्टाफ ने इंतजार करने को कहा तो नाराज हुए नरेंद्र शिवाजी पटेल। फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर रात में ही करवाई भोजन की सैंपलिंग।

ग्वालियरMay 05, 2025 / 09:01 am

Faiz

Gwalior News
Gwalior News : मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रविवार रात को ग्वालियर शहर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, होटल में भीड़ अधिक होने के कारण टेबल न मिलने पर वो भड़क उठे। यही नहीं, उनके साथ होटल आए समर्थकों ने भी जमकर हंगामा कर दिया। इसके बाद होटल स्टाफ को उनके मंत्री होने की बात पता चली तो माफी मांगी, लेकिन पटेल का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर भोजन की सैंपलिंग करा दी। इस दौरान होटल संचालक ने उसके साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया है।
बता दें कि राज्यमंत्री दो दिन से ग्वालियर में हैं। रविवार को उन्होंने जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष के यहां विवाह समारोह में शामिल हुए। रात को राज्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ भोजन करने निकले। वे एसपी ऑफिस के पास पटेल नगर स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे। रविवार को छुट्टी होने के कारण वहां भीड़ अधिक थी और सभी टेबल फुल थीं। राज्यमंत्री के दो टेबल अलग-अलग नाम से बुक कराई गई थीं। फूड इंस्पेक्टर लोकेंद्र के नाम से टेबल बुक होने की बात राज्यमंत्री को नागवार गुजरी। उनके साथ समर्थक भी भड़क गए और हंगामा शुरु कर दिया। आखिर में होटल संचालक से फोन पर माफी भी मंगवाई गई। साथ ही, पूरे स्टाफ ने भी मंत्रीजी से हाथ जोड़कर माफी मांगी।

भोजन कराया, फिर भी नाराज

जैसे ही स्टाफ को मालूम चला कि नरेंद्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री हैं, वैसे ही स्टाफ ने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी। इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। हालांकि, इस दौरान समर्थक उग्र भी हो उठे, लेकिन किसी तरह की तोड़फोड़ और मारपीट का मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। इसके बाद वहां फूड सेफ्टी की टीम पहुंची और उसने यहां सैंपलिंग की।
यह भी पढ़ें- एमपी के इस शहर में भी उतरेंगे प्लेन, सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ी तैयारी शुरु

टीम ने पांच सैंपल लिए, मानक स्तर से खराब पाया गया तेल

फूड सेफ्टी की टीम ने होटल से पांच सैंपल लिए हैं। टीम ने बताया कि, यहां से खाद्य तेल के दो, तली हुई प्याज, मावा और पनीर के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल को भोपाल फूड लैब में जांच के लिए भिजवाया जाएगा। इस दौरान चलित लैब को भी बुलवा लिया गया। इसकी जांच में तेल मानक स्तर से खराब पाया गया है।
यह भी पढ़ें- एमपी में आंधी तूफान के साथ ओले-बारिश 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 110 की रफ्तार से चली हवा

होटल संचालक ने लगाया स्टाफ से मारपीट का आरोप

होटल संचालक संजय अरोड़ा के समर्थन में चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रवीण अग्रवाल भी पहुंचे। अरोड़ा के अनुसार उनके स्टाफ के साथ मंत्री समर्थकों ने मारपीट की है। मंत्री के गार्ड ने धक्का-मुक्की की। संचालक के भाई कमल अरोड़ा को समर्थक घेरकर बाहर ले आए, उसे पुलिस वाहन में बैठाकर ले जाने लगी। इस बीच व्यापारी वहां पहुंच गए तो उन्हें छोड़ दिया गया।

Hindi News / Gwalior / मंत्री जी पर मारपीट का आरोप, रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल टेबल न मिलने पर भड़के! Video

ट्रेंडिंग वीडियो