script10वीं-12वीं ‘सेकेंड बोर्ड परीक्षा’ में मिलेगा कम समय, जानें कब आएगा रिजल्ट ? | less gap in 10th-12th second board exam in mp | Patrika News
ग्वालियर

10वीं-12वीं ‘सेकेंड बोर्ड परीक्षा’ में मिलेगा कम समय, जानें कब आएगा रिजल्ट ?

MP News: सेकंड बार की परीक्षा में जिले से 15811 विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि प्रदेश से करीब पांच लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान बोर्ड ने लगाया है।

ग्वालियरMay 14, 2025 / 10:34 am

Astha Awasthi

10th-12th second board exam

10th-12th second board exam

MP News: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं के परिणाम के बाद फेल या दूसरी बार परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा अगले महीने से शुरू कराई जाएगी, लेकिन 10वीं और 12वीं की सेकेंड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को दो पेपर के बीच कम गैप मिलेंगे। परीक्षा में ग्वालियर से 10वीं में 25,417 में से 17,150 पास व 8074 छात्र फेल रहे।
वहीं 12वीं में 20481 में से 12588 पास हुए और 7737 फेल हुए। सेकेंड बार की परीक्षा में जिले से 15811 विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि प्रदेश से करीब पांच लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान बोर्ड ने लगाया है। हालांकि वर्तमान में इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं।

10वीं-12वीं की परीक्षा होगी सुबह 9 बजे से

  • 10वीं की परीक्षा 17 से 26 जून तक होगी। इंग्लिश की परीक्षा 19 जून को होगी जबकि गणित की 21 जून को है। 23 जून को साइंस का पेपर होगा। पहली परीक्षा में ज्यादा गैप दिया गया था। इन तीन विषयों में ही सबसे ज्यादा परीक्षार्थी पहली परीक्षा में फेल हुए हैं।
  • 12वीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक होगी परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। परीक्षा के लिए जिस तरह के नियम पहली परीक्षा में थे वैसे ही दूसरी परीक्षा में भी रहेंगे। परीक्षार्थियों को इसका पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें: आपके शहर की 18 सड़कें होंगी डस्ट फ्री, नगर निगम लगाएगा 1 लाख पौधे

आवेदन के बाद पता चलेगा

पहली बार प्रदेशभर से 10वीं में 24 प्रतिशत और 12वीं में करीब 26 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हुए हैं। इस तरह से इनकी संख्या 12वीं में दो लाख और 10वीं में तीन लाख के आसपास हो रही है।
मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अभी आवेदन किए जा हैं। इसमें ऐसे छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे, जो पास हो गए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि दूसरी परीक्षा में शामिल होकर उनकी श्रेणी में सुधार हो सकता है या उनके अंक बढ़ सकते हैं। आवेदन होने के बाद ही सही संख्या की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि परीक्षा में कितने विद्यार्थी शामिल होंगे।

जुलाई में 12वीं का रिजल्ट देने का प्रयास

अधिकारियों ने बताया कि मंडल की ओर से जुलाई में ही कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि जुलाई में रिजल्ट आने के बाद छात्र कॉलेज में एडमिशन भी ले सकते हैं और आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं। जबकि 10वीं का रिजल्ट लेट होने की उम्मीद है।

Hindi News / Gwalior / 10वीं-12वीं ‘सेकेंड बोर्ड परीक्षा’ में मिलेगा कम समय, जानें कब आएगा रिजल्ट ?

ट्रेंडिंग वीडियो