scriptHigh Alert पर एमपी, इन जिलों में बढ़ी सुरक्षा, सबकी हो रही चेकिंग | India Pakistan tension MP on high alert security increased in these districts everyone is being checked | Patrika News
ग्वालियर

High Alert पर एमपी, इन जिलों में बढ़ी सुरक्षा, सबकी हो रही चेकिंग

India-Pakistan Tension: सरहद पर बढ़ी हलचल को देखते हुए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के ठिकानों से लगे 500 मीटर दायरे को हाई सिक्योरिटी में रखा है। 

ग्वालियरMay 09, 2025 / 08:14 am

Avantika Pandey

India-Pakistan Tension

India-Pakistan Tension

India-Pakistan Tension: सरहद पर बढ़ी हलचल को देखते हुए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के ठिकानों से लगे 500 मीटर दायरे को हाई सिक्योरिटी में रखा है। यहां एयरफोर्स, आर्मी, डीआरडीओ, बीएसएफ, सीआरपीएफ के सेंटर हैं। एयरबेस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के रडार पर रहा है। जासूसी में पाक एजेंट पकड़े भी गए हैं, इसलिए निगरानी बढ़ाई है।
ये भी पढ़े – भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच पुलिस की छुट्टियां रद्द

ग्वालियर में हाईअलर्ट

● ग्वालियर में सैन्य ठिकानों से लगे गांवों में लोगों के यहां आए नए मेहमान का ब्योरा ले रहे हैं। नई खुली दुकानों की भी जानकारी जुटा रही है।
● ग्वालियर, बीना में रेलवे हाईअलर्ट पर, आरपीएफ की क्यूआरटी टीम चेकिंग अभियान चला रही हैं।

● लोको पायलट को असामान्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश।

ये भी पढ़े – ‘तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे…,’ तेजी से वायरल हो रहा पाकिस्तान को लिखा ये मैसेज

ग्वालियर एयरपोर्ट से दूसरे दिन भी फ्लाइट रद्द, आज भी रहेगी

ग्वालियर एयरपोर्ट पर दूसरे दिन भी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द रही। पहले दिन बुधवार को 800 यात्रियों को राशि लौटाई गई। शुक्रवार को भी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द रहेगी।

Hindi News / Gwalior / High Alert पर एमपी, इन जिलों में बढ़ी सुरक्षा, सबकी हो रही चेकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो