scriptलव जिहाद पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन चीफ का बड़ा बयान, जानें क्या बोले | Big statement of All India Imam Organization chief on Love Jihad, know what he said | Patrika News
ग्वालियर

लव जिहाद पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन चीफ का बड़ा बयान, जानें क्या बोले

AIIOC Umar Ahmed Ilyasi on Love Jihad: हाल ही में ग्वालियर आए इमाम चीफ ने लव जिहाद और मुस्लिम इलाकों से हिंदुओं के पलायन पर की बात, जानें क्या बोले- ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन चीफ (AIIOC)…

ग्वालियरMay 26, 2025 / 01:49 pm

Sanjana Kumar

Imam Umar Ahmed Ilyasi

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी. फोटो- एक्स.

AIIOC Umar Ahmed Ilyasi on Love Jihad: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने लव जिहाद मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पीओके, ऑपरेशन सिंदूर, बलिचिस्तान की आजादी और मुस्लिम इलाकों से हिंदुओं के पलायन समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। बता दें कि इमाम इलियासी ग्वालियर में थे… यहां जानें क्या बोले इमाम उमर अहमद इलियासी…

नाम छिपाकर लव-जिहाद मामलों की निंदा

इस दौरान उन्होंने इमाम चीफ उमर अहमद इलियासी ने आए दिन सामने आ रहे लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि, नाम छिपाकर लव-जिहाद के मामले समाज में अशांति फैलाने का काम है। इस तरह के कृत्यों की हम निंदा करते हैं। समाज के सभी लोगों को मिलकर इस तरह के मामलों को लेकर आगे आना चाहिए और इनपर सहमति देने के बजाय इनका विरोध करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि समाज अपना काम कर रहा है। लेकिन समाज के लोगों को भी मिलजुलकर इन घटनाओं को रोकना चाहिए और समाज में सौहार्द्र बढ़ाना चाहिए।

पीओ को लेकर क्या बोले इमाम

इस दौरान इमाम इलियास ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) लेकर भी बात की। उन्होंने मांग की कि POK को भारत में मिला लिया जाना चाहिए। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले कर उसे जवाब दिया है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि POK को भी भारत में मिला लिया जाए। उन्होंने बेबाकी से कहा कि POK भारत का अभिन्न हिस्सा है और उसे भारत लेकर रहेगा।

इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी की बात

मुस्लिम इलाकों से हिंदुओं के पलायन पर इमाम इलियास ने कहा कि पलायन किसी समस्या का हल नहीं है, बल्कि जिन इलाकों में ऐसे हालात बनते हैं, वहां लोगों को भाईचारा बढ़ाने में मदद करनी चाहिए। जहां जरूरी है, वहां सरकार और सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई करें। यही नहीं इमाम चीफ ने फिलिस्तीन के साथ ही बलूचिस्तान और चीन में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने सवाल उठाया कि दुनियाभर में 57 मुस्लिम देश हैं वे क्यों नहीं बोलते?
यही नहीं इमाम चीफ ने आतंकवाद मुद्दे पर सख्ती दिखाते हुए इसके खिलाफ फतवा भी जारी किया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत में मारे गए किसी भी आतंकवादी के जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी।

Hindi News / Gwalior / लव जिहाद पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन चीफ का बड़ा बयान, जानें क्या बोले

ट्रेंडिंग वीडियो