नाम छिपाकर लव-जिहाद मामलों की निंदा
इस दौरान उन्होंने इमाम चीफ उमर अहमद इलियासी ने आए दिन सामने आ रहे लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि, नाम छिपाकर लव-जिहाद के मामले समाज में अशांति फैलाने का काम है। इस तरह के कृत्यों की हम निंदा करते हैं। समाज के सभी लोगों को मिलकर इस तरह के मामलों को लेकर आगे आना चाहिए और इनपर सहमति देने के बजाय इनका विरोध करना चाहिए।पीओ को लेकर क्या बोले इमाम
इस दौरान इमाम इलियास ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) लेकर भी बात की। उन्होंने मांग की कि POK को भारत में मिला लिया जाना चाहिए। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले कर उसे जवाब दिया है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि POK को भी भारत में मिला लिया जाए। उन्होंने बेबाकी से कहा कि POK भारत का अभिन्न हिस्सा है और उसे भारत लेकर रहेगा।इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी की बात
मुस्लिम इलाकों से हिंदुओं के पलायन पर इमाम इलियास ने कहा कि पलायन किसी समस्या का हल नहीं है, बल्कि जिन इलाकों में ऐसे हालात बनते हैं, वहां लोगों को भाईचारा बढ़ाने में मदद करनी चाहिए। जहां जरूरी है, वहां सरकार और सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई करें। यही नहीं इमाम चीफ ने फिलिस्तीन के साथ ही बलूचिस्तान और चीन में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने सवाल उठाया कि दुनियाभर में 57 मुस्लिम देश हैं वे क्यों नहीं बोलते?ये भी पढ़ें: Mahakal Sawari 2025: इस साल महाकाल की 6 सवारी, पहली सवारी 14 जुलाई को, यहां देखें महाकाल सवारी की डेट लिस्ट