मौसम का बदला मिजाज, 1-2-3-4 और 5 मई को आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट
Weather Update: यूपी और दिल्ली एनसीआर समेत कई जिलों का मौसम बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वहज से अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
लू और भीषण गर्मी से के बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है। यूपी के पूर्वी और तराई हिस्सों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। ठंडी हवा के साथ कुछ के साथ कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 5 दिनों तक आंधी तूफान के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अप्रैल को यूपी के कुछ इलाकों बारिश का अनुमान है। इस दौरान 40 से 45 किमी की स्पीड से हवा चलेगी। वहीं, 1 मई को पूरे यूपी में बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मई, 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ संभावित है। इसके प्रभाव से 30 अप्रैल से 04 मई तक यूपी, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, 5 मई तक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और में तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है।
Hindi News / Greater Noida / मौसम का बदला मिजाज, 1-2-3-4 और 5 मई को आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट