scriptIMD Alert: उत्तर की ओर बढ़ा मॉनसून! तेज बारिश और आंधी के लिए रहें तैयार, बाढ़ की कितनी संभावना? | Monsoon move heavy rain thunderstorm Weather forecast IMD Alert on 4-5-6-7-8-9 July in Delhi noida ghaziabad | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

IMD Alert: उत्तर की ओर बढ़ा मॉनसून! तेज बारिश और आंधी के लिए रहें तैयार, बाढ़ की कितनी संभावना?

IMD Alert: मौसम विभाग और स्काईमेट का अनुमान है कि मॉनसून की ट्रफ उत्तर की ओर बढ़ रही है। जो 4 जुलाई से पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगी। इसके बाद पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश और आंधी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

ग्रेटर नोएडाJul 03, 2025 / 01:31 pm

Vishnu Bajpai

IMD Alert: उत्तर की ओर बढ़ा मॉनसून! तेज बारिश और आंधी के लिए रहें तैयार, बाढ़ की कितनी संभावना?

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है। (फोटोः Twitter)

IMD Alert: मॉनसून सीजन में पूरे देश में अच्छी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अगले कुछ घंटों में पूरी तरह मॉनसून ट्रफ उत्तर दिशा की ओर शिफ्ट हो जाएगी। इससे उत्तर भारत में एक बार फिर तेज बारिश के साथ आंधी का दौर शुरू हो जाएगा। इस दौरान नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने का भी अनुमान है। इससे तराई क्षेत्रों में बाढ़ आने के प्रबल आसार हैं। हालांकि बात अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इससे भीषण गर्मी का असर कम हो गया।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह-सुबह नजफगढ़ में 15.1 मिलीमीटर और मयूर विहार में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस हल्की बौछार ने भले ही मौसम में ताजगी भर दी हो, लेकिन दोपहर होते-होते तेज धूप और भारी उमस ने फिर गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया। अब दिल्ली में असली राहत वीकेंड पर होने वाली बारिश से मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार के बाद मौसम में असली बदलाव आने की प्रबल संभावनपा है। इस दौरान दिल्ली में भारी बारिश के साथ आंधी के झोंके आ सकते हैं।

गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी हल्के बादलों के छाए रहने और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। दिन का अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट का भी मानना है कि गुरुवार को बारिश तो संभव है, लेकिन वह बहुत हल्की और अल्पकालिक होगी। इससे पहले बुधवार को सुबह की बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही तापमान फिर बढ़ने लगा।
यह भी पढ़ें

मॉनसून मेहरबान; अगले 3 घंटे में भयंकर बारिश की चेतावनी, दिल्ली-एनसीआर समेत 28 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक नजफगढ़ में कुल 3.5 मिमी, जबकि सफदरजंग और पालम में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था। जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा। जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम था। इस दौरान नमी की अधिकता के चलते हीट इंडेक्स 44.3 डिग्री तक पहुंच गया। जिससे दोपहर में लोगों को 44 डिग्री जैसी तेज गर्मी का अनुभव हुआ।

वीकेंड पर अच्छी बारिश की उम्मीद

अच्छी खबर यह है कि शनिवार और रविवार यानी 5-6 जुलाई को दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग और स्काईमेट दोनों का अनुमान है कि 4 जुलाई से मॉनसून की ट्रफ उत्तर की ओर खिसकेगी, जिससे बादलों की सक्रियता बढ़ेगी। इस दौरान रुक-रुककर होने वाली बारिश से तापमान में कमी आ सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। इसके साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है, जो मौसम को और भी रोमांचक बना सकती है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने वाली थीं सीएम रेखा गुप्ता, मॉनसून की एंट्री से अब टल गई तारीख

बारिश के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार

बारिश और तेज हवाओं का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 83 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। आसपास के क्षेत्रों जैसे गाजियाबाद (86), ग्रेटर नोएडा (100), गुरुग्राम (53) और नोएडा (79) में भी स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही। अनुमान है कि 3 से 5 जुलाई तक हवा साफ रहेगी और 6 जुलाई के बाद प्रदूषण का स्तर सामान्य से संतोषजनक के बीच बना रहेगा। गुरुवार को हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटे और शुक्रवार व शनिवार को 10-20 किमी प्रति घंटे रह सकती है।

Hindi News / Greater Noida / IMD Alert: उत्तर की ओर बढ़ा मॉनसून! तेज बारिश और आंधी के लिए रहें तैयार, बाढ़ की कितनी संभावना?

ट्रेंडिंग वीडियो