scriptरेलवे का तोहफा: स्लीपर से सेकेंड एसी तक अपग्रेड होगा टिकट, जानें नया नियम | Railway's gift: Tickets will be upgraded from Sleeper to Second AC without any extra charge, know the new rule | Patrika News
गोरखपुर

रेलवे का तोहफा: स्लीपर से सेकेंड एसी तक अपग्रेड होगा टिकट, जानें नया नियम

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब स्लीपर क्लास का टिकट सीधे सेकेंड एसी तक अपग्रेड हो सकेगा। रेलवे बोर्ड ने नियमों में बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को बेहतर श्रेणी में यात्रा करने का मौका मिलेगा।

गोरखपुरMay 16, 2025 / 02:12 pm

Aman Pandey

Indian Railway, Ticket upgrade ,Sleeper class ,Second AC ,Chair car ,AC Chair car, Railway Board , Executive Class ,Second Sitting ,Auto upgradation ,IRCTC ,Booking option ,Refund policy ,Passenger convenience, Travel upgrade ,Higher class travel

प्रतीकात्मक तस्वीर।

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। अब यदि आपने स्लीपर क्लास में टिकट बुक कराया है और वह कंफर्म नहीं है तो चार्ट तैयार होने के बाद सीट खाली रहने पर सीधे सेकेंड एसी तक अपग्रेड हो हो सकेगा। यही नहीं, रेलवे ने चेयरकार में भी टिकट अपग्रेडेशन की व्यवस्था लागू कर दी है। इसका मतलब है कि अब द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान (सेकेंड सिटिंग) का टिकट भी एसी चेयरकार में अपग्रेड किया जा सकेगा।

संबंधित खबरें

13 मई को पत्र जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने इस संबंध में 13 मई को सभी क्षेत्रीय रेलवे को एक पत्र जारी कर इस नए बदलाव की जानकारी दी है। इसके साथ ही, उन्होंने क्रिस (CRIS) को सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश भी दिए हैं। इस नई व्यवस्था के तहत, एसी चेयरकार के टिकट भी यदि सीटें उपलब्ध हों तो एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड किए जा सकेंगे।

पहले ये था रेलवे का नियम

गौरतलब है कि अभी तक के नियमों के अनुसार, स्लीपर क्लास के यात्रियों के टिकट केवल थर्ड एसी में ही अपग्रेड हो सकते थे। लेकिन, इस नए नियम से सीट खाली रहने पर यह सीधे सेकेंड एसी में भी अपग्रेड हो सकेगा। इसके अतिरिक्त, कुर्सीयान वाली ट्रेनों में भी अपग्रेडेशन की सुविधा शुरू होने से सामान्य कुर्सीयान के टिकट एसी चेयरकार श्रेणी में अपग्रेड हो सकेंगे। इसी तरह, यदि एसी सेकेंड क्लास में टिकट है, तो वह एसी फर्स्ट क्लास में अपग्रेड हो सकेगा।

2006 में शुरू हुई थी टिकट अपग्रेडेशन सुविधा

रेलवे ने टिकट अपग्रेडेशन की यह सुविधा वर्ष 2006 में शुरू की थी। भारतीय रेलवे के स्वतः उच्चीकरण (ऑटो अपग्रेडेशन) नियम के तहत, यदि किसी यात्री ने स्लीपर क्लास में टिकट बुक किया है और वह कंफर्म नहीं होता है, तो चार्ट तैयार होने के बाद सीट खाली रहने पर वह स्वतः ही थर्ड एसी में अपग्रेड हो जाता था। खास बात यह है कि इस अपग्रेडेशन के लिए यात्रियों को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है।
यह भी पढ़ें

अब पहचान का पहला दस्तावेज़: जन्म के साथ ही शुरू होगी सरकारी पहचान की यात्रा

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय ऑटो अपग्रेड के विकल्प को चुनना अनिवार्य है। यदि कोई यात्री इस विकल्प का चयन नहीं करता है, तो उसे अपग्रेडेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। टिकट अपग्रेड होने के बाद यदि यात्री उसे निरस्त (कैंसिल) कराना चाहता है, तो उसे मूल टिकट की बुकिंग राशि के अनुसार ही रिफंड मिलेगा।

Hindi News / Gorakhpur / रेलवे का तोहफा: स्लीपर से सेकेंड एसी तक अपग्रेड होगा टिकट, जानें नया नियम

ट्रेंडिंग वीडियो