scriptगुरु पूर्णिमा के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ तड़के ही किए गुरु पूजन, जनता दर्शन में फरियादियों से भी मिले | Patrika News
गोरखपुर

गुरु पूर्णिमा के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ तड़के ही किए गुरु पूजन, जनता दर्शन में फरियादियों से भी मिले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास का आज दूसरा दिन रहा, जिसकी शुरुआत उन्होंने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना से की।

गोरखपुरJul 10, 2025 / 11:34 am

anoop shukla

Up news, gorakhnath mandir, cm yogi

फोटो सोर्स: पत्रिका, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास पर, गुरुओं का किए पूजन, अर्चन

गुरु पूर्णिमा के दिन गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूजन का प्रारंभ भोर से ही शुरू हुआ। मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सुबह सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा की और उन्हें रोट चढ़ाया। इसके बाद नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थली और देवी देवताओं के मंदिर में विशेष पूजन किया, पूजा के अंत में सामूहिक आरती संपन्न। गुरु पूजन के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर साधु-संतों के बीच पहुंचे। बारी-बारी से शिष्य, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी तक पहुंचे और तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया।

संबंधित खबरें

गुरु पूजन के बाद जनता दर्शन में पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन है, गुरुओं के पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया, जहां दूर-दराज से आए सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे।मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम का स्पष्ट निर्देश था कि अधिकारी जन समस्याओं पर संवेदनशील हों और पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले।

Hindi News / Gorakhpur / गुरु पूर्णिमा के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ तड़के ही किए गुरु पूजन, जनता दर्शन में फरियादियों से भी मिले

ट्रेंडिंग वीडियो