पैदल ही जा रहे थे पुलिस लाइन, बीच रास्ते गिरी दीवाल
जानकारी के मुताबिक बस्ती के पिकौरा गांधीनगर निवासी विक्रम प्रसाद यादव(हेड कांस्टेबल)की ड्यूटी वर्तमान में गोरखपुर में चल रही थी। इस समय गोरखपुर एडीएम प्रशासन के गनर के रुप में ड्यूटी लगी थी। मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह पैदल ही पुलिस लाइन जा रहे थे। वह वन विभाग की बाउंडरी के किनारे से गुजर रहे थे तभी वन विभाग की जर्जर दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गई। जिसके नीचे आकर वह दब गए।
मलबे में दबे हेड कांस्टेबल को भेजा गया मेडिकल कालेज, थोड़ी देर में तोड़ दिए दम
वन विभाग के गेट पर ही डयूटी में तैनात होमगार्ड और अन्य लोग वहां पहुंचे। उन लोगों ने जल्दी-जल्दी विक्रम के शरीर के ऊपर से ईंट हटाना शुरू किया। तब तक पुलिस लाइन से भी और लोग आ गए। सभी ने मिलकर गंभीर रूप से घायल विक्रम को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। चोट व अधिक खून निकलने की वजह से थोड़ी ही देर में विक्रम ने दम तोड़ दिया। सड़क पर दीवार गिरने की वजह से आवागमन करीब आधे घंटे तक प्रभावित रहा। पुलिस ने नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से सड़क से ईंट हटवाकर आवागमन चालू कराया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। परिवार के लोगों से बात की जा रही है।