अवैध कब्जाधारियों पर हो सख्त कारवाई
जनता दर्शन में हर बार की तरह जमीन विवाद और इलाज के लिए आर्थिक सहायता के अधिक मामले आए। कई लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जे की बात बताई। कुछ लोगों ने रास्ते का विवाद बताया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इन मामलों की जांच कराकर त्वरित की कार्रवाई की जाए। यदि कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है तो उसपर सख्त कार्रवाई हो।
मेडिकल एस्टीमेट जमा करें, मिलेगी आर्थिक सहायता
कई फरियादी अपने परिजनों की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे थे। सीएम ने उनकी बात सुनी और इस्टीमेट बनावकर लाने को कहा, सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जाएगी। सीएम ने कहा कि तहसील एवं थाने स्तर पर सुनवाई जरूर की जाए। वहीं मामले का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए।
प्रातः पूजा अर्चना किए
सीएम की दिनचर्या सोमवार की सुबह परंपरागत रही। उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना की। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। परिसर में भ्रमण करते हुए वह गौशाला गए और वहां गायों को गुड़, चना खिलाया। इसके बाद सीएम जनता दर्शन में पहुंचे।