अखिलेश दगे कारतूस, वोट चोरी के बयान से छुपाएंगे अपनी हार
उन्होंने कहा कि अखिलेश की स्थिति ऐसी हो गई कि अखिलेश खुद जीत नहीं पा रहे हैं और चले हैं बिहार जिताने। राहुल गांधी, तेजस्वी को उन्होंने दगे हुए कारतूस बताया और कहा कि उनसे कुछ नहीं होने वाला है। कांग्रेस पहले ही राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र हारने के बाद अब बिहार हारने जा रही है। इसीलिए विपक्षी अभी से वोट चोरी का हल्ला कर रहे जिससे कि बाद में हारने का बहाना मिल सके। राजभर ने कहा कि बिहार में जीतेगा तो NDA ही जीतेगा।
गंदे जुबानी हमले निंदनीय, लालू को कांग्रेस ने ही चारा घोटाले में फंसाया था
पीएम मोदी की मां को अपशब्द बोलने पर उन्होंने कहा कि यह घृणित राजनीति का नमूना है, यह अत्यंत ही निंदनीय है। कांग्रेस पर भड़के राजभर ने कहा कि कांग्रेस साठ साल तक शासन की लेकिन उसका हर नारा हवा हवाई रहा। यही कांग्रेस चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव को फंसाया लेकिन सत्ता की खातिर आज कांग्रेस और RJD मिल गए हैं। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर लगातार किए जा रहे जुबानी हमलों पर राजभर बोले कि छुटभैये नेता बोलते रहते है और असल नेता आगे बढ़ते रहते हैं।