scriptइस सरकारी बैंक ने बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह से किया माफ, इस डेट से होगा | Patrika News
गोंडा

इस सरकारी बैंक ने बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह से किया माफ, इस डेट से होगा

इस सरकारी बैंक ने सभी बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस से जुड़े शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की है। बैंक का कहना है कि इस पहल का मकसद वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना है।

गोंडाAug 05, 2025 / 04:38 pm

Mahendra Tiwari

Gonda

इंडियन बैंक के रीजनल मैनेजर फोटो सोर्स पत्रिका

देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत एवं जिले के अग्रणी बैंक, इंडियन बैंक ने ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए तथा ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को अपनाते हुए, बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस पर लागू प्रभावी शुल्क को पूर्ण रूप से माफ करने की घोषणा की है। इससे विशेष रूप से उन ग्राहकों को लाभ होगा जो निर्धारित न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस बनाए नहीं रख पाते हैं।
इंडियन बैंक के रीजनल मैनेजर राजेश बडोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे विशेषकर महिलाओं, किसानों एवं निम्न आय वर्ग के खाताधारकों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। यह निर्णय दिनांक 7 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है।

पी एम सूर्य घर योजना के लिए बैंक दे रहा लोन

अंचल प्रमुख ने पी एम सूर्य घर योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इंडियन बैंक ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के तहत रूफटॉप सोलर लगाने के लिए लोन देता है। 3 किलोवाट तक के लिए 2 लाख तक और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के लिए 6 लाख तक का लोन मिल सकता है। जिसमें सरकार द्वारा रुपए 1 लाख 8 हजार की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। बैंक की वेबसाइट पर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

Hindi News / Gonda / इस सरकारी बैंक ने बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह से किया माफ, इस डेट से होगा

ट्रेंडिंग वीडियो