scriptकजरी तीज को लेकर प्रशासन ने तैयारी को दिया अंतिम रूप,10 लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी | Patrika News
गोंडा

कजरी तीज को लेकर प्रशासन ने तैयारी को दिया अंतिम रूप,10 लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

गोंडा जिले में कजरी तीज (हरितालिका तीज) को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले के दो प्रमुख मंदिरों पृथ्वी नाथ मंदिर और दुकान नाथ मंदिर पर इस बार 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने का अनुमान है। पूरे मेले की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी।

गोंडाAug 24, 2025 / 07:07 pm

Mahendra Tiwari

Gonda

व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम एसपी उपस्थित अधिकारी गण फोटो सोर्स

गोंडा जिले में कजरी तीज जलाभिषेक के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन गोंडा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से की।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कजरीतीज के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक हेतु विभिन्न जल स्रोतों एवं मंदिरों में एकत्रित होते हैं। ऐसे में सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन सेवाएं एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन कैमरे से निगरानी, महिला सुरक्षा तथा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी योजना बनाने का निर्देश दिया गया।

थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करें

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करें। जलाभिषेक के प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, तथा यातायात डायवर्जन की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन की यह पहल श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
इस दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी। तथा यह आश्वासन दिया कि कार्यक्रम को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

Hindi News / Gonda / कजरी तीज को लेकर प्रशासन ने तैयारी को दिया अंतिम रूप,10 लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो