IMD Prediction: अगले 96 घंटे के लिए मानसून की गाड़ी पर लगा ब्रेक, फिर दो गुने बेग से वापसी जाने IMD की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में मौसम फिलहाल खुशनुमा है। पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश ने कई जिलों में काफी तबाही मचाई। लेकिन मानसून की गाड़ी पर 96 घंटे के लिए ब्रेक लग गया है। फिर इस डेट से मानसून की वापसी दूने बेग से होगी।
IMD Prediction: पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई तेज बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया। कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया। हालांकि, इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली। मगर मौसम विभाग का कहना है कि यह सुकून ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। तीन-चार दिन लोगों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी सताएगी। जिसका सिलसिला पूर्वी यूपी के जिलों में बुधवार से ही शुरू हो जाएगा। जिसके अगले तीन-चार दिनों तक चलने की संभावना है।
IMD Prediction: यूपी में बीते चार-पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही वाराणसी प्रयागराज सहित करीब 20 जिलों में बाढ़ के हालात है। तराई और पहाड़ी क्षेत्र के जिलों में नदी नाले उफान पर हैं। 6 अगस्त यानी आज पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। जबकि मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी को आज से ही ग्रीन जोन में रखा है। यहां पर 10 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस समय मॉनसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, पटियाला, मुजफ्फरनगर, खीरी और वाल्मीकि नगर होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात और अरब सागर की ओर एक और द्रोणिका सक्रिय है। वहीं, मध्य क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभाव में है। जिसके कारण 5 अगस्त तक यूपी के विभिन्न जिलों में जमकर बारिश हुई। 6 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी में 10 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।