scriptGonda News: गोंडा में फोरलेन रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में, 31 मई से हो जाएगा चालू जाम से मिलेगी निजात | Patrika News
गोंडा

Gonda News: गोंडा में फोरलेन रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में, 31 मई से हो जाएगा चालू जाम से मिलेगी निजात

Gonda news: गोंडा जिले में सोनी गुमटी रेलवे ओवर ब्रिज पर निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है 31 मई तक इसके पूरा हो जाने के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा। जिससे जाम के साथ-साथ गोरखपुर तक जाने वाले वाहनों को जाम से निजात मिलेगी।

गोंडाMay 18, 2025 / 04:11 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

अंतिम चरण में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण

Gonda News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेशभर में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गोंडा जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वर्षों से प्रतीक्षित सोनी गुमटी रेल उपरिगामी सेतु (ROB-257) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 31 मई तक इस आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

Gonda News: गोंडा-उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर गोरखपुर कैंट-गोंडा रेल सेक्शन के बरुआचक और गोंडा रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित यह चार लेन का ओवरब्रिज क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आएगा। यदि मौसम और तकनीकी परिस्थितियां अनुकूल रहीं। तो यह सेतु 31 मई 2025 तक आमजनमानस के लिए यातायात हेतु खोल दिया जाएगा। राज्य सेतु निगम लिमिटेड, सेतु निर्माण इकाई बाराबंकी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई 2025 तक वायाडक्ट तथा आरई वॉल खंड में बिटुमिनस कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में रोड मार्किंग और पेंटिंग का कार्य तेजी से प्रगति पर है। यदि मौसम और तकनीकी परिस्थितियां अनुकूल रहीं। तो यह सेतु 31 मई 2025 तक आमजनमानस के लिए यातायात हेतु खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Gonda: यूपी के गोंडा- बहराइच समेत 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, विभाग को बढ़ानी पड़ी सत्यापन की तिथि, जाने पूरा मामला

समयबद्ध कार्य करने में डीएम की रही महत्वपूर्ण भूमिका

यह परियोजना न केवल गोंडा शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करेगी। बल्कि बरसों से चली आ रही जाम और दुर्घटनाओं की समस्या का भी समाधान करेगी। इस महत्वपूर्ण कार्य को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने में डीएम नेहा शर्मा की भूमिका सराहनीय रही है। उनके द्वारा की गई नियमित मॉनिटरिंग, संबंधित विभागों के बीच समन्वय और कार्यों की पारदर्शिता ने इस लंबे समय से रुकी परियोजना को गति दी।
डीएम नेहा शर्मा ने कार्यदायी संस्था और रेलवे प्रशासन के साथ नियमित बैठकें कर निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया। साथ ही, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी सतत संवाद करते हुए सभी पक्षों को एक सूत्र में बांधकर विकास कार्य को मूर्त रूप दिया।

Hindi News / Gonda / Gonda News: गोंडा में फोरलेन रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में, 31 मई से हो जाएगा चालू जाम से मिलेगी निजात

ट्रेंडिंग वीडियो