Ayodhya News: अयोध्या मास्टर प्लान 2031 के तहत विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे गोंडा और बस्ती के 189 गांव
मेरी माता जी ने 14 वर्ष की आयु में शारदा का रोल किया और शारदा बनी भी, उन्होंने मात्र 9 फिल्में कियाउन्होंने कहा कि मेरी माता जी निर्मला देवी देश की पहली ठाकुर थी। जो फिल्म जगत में आई। मात्र 14 वर्ष की आयु में उन्होंने शारदा का रोल किया। और शारदा हुई। और मात्र 9 ही फिल्में की। मैंने कभी ये सोचा नहीं था। कि मैं गोविंद से गोविंद हो जाऊंगा। परंतु सब आप लोगों की आशीर्वाद और कृपा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो इस दुनिया में विश्व विख्यात हुए हैं। उन पर सदैव बाबा विश्वनाथ की कृपा रही है। मैं प्रार्थना करता हूं। कि किसी प्रकार का वास दोष, शब्द दोष, क्रिया दोष, जो जगह है, उसका दोष और जो लोग आए गए उनका दोष ना लगे। आप लोग खुश रहिए। स्वस्थ रहिए और मस्त रहिए। इस दौरान एक-एक शब्द पर घनघोर तालियां बजती रही।