scriptकांवड़ मेले की तैयारी का डीएम ने सरयू घाट से पृथ्वी नाथ मंदिर तक लिया जायजा, 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान | Patrika News
गोंडा

कांवड़ मेले की तैयारी का डीएम ने सरयू घाट से पृथ्वी नाथ मंदिर तक लिया जायजा, 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

यूपी के गोंडा जिले में देवीपाटन मंडल के सबसे बड़े मेला की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है। डीएम ने कर्नलगंज सरयू घाट से लेकर पृथ्वी नाथ मंदिर तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बार 10 लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने का अनुमान है।

गोंडाAug 05, 2025 / 06:26 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

पृथ्वी नाथ मंदिर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेती डीएम फोटो सोर्स पत्रिका

गोंडा में कजरीतीज कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन एलर्ट हो गया है। मंगलवार को डीएम प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों की पूरी टीम के साथ करनैलगंज कटरा सरयू घाट तथा बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस बार खरगूपुर स्थित एशिया के विरातम शिवलिंग पृथ्वीनाथ मंदिर और दुखहरण नाथ मंदिर पर 10 लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने का अनुमान है
डीएम ने नदी में फैली सिल्ट और जलकुंभी को तत्काल साफ कराने तथा रास्तों को समतल कराने, घाट परिसर की झाड़ियों को काटने तथा पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रकाश, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल कैंप, शौचालय, विश्राम स्थल, फायर सेफ्टी और नदी में बैरिकेडिंग सहित स्थायी रैंप निर्माण को लेकर भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देशित दिये हैं।

सरयू से जल भरकर इन शिव मंदिर में शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक

डीएम ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को जिले में हरितालिका तीज पर आयोजित होने वाले कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को सरयू नदी से जल भरकर खरगूपुर स्थित बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, दुःखहरण नाथ मंदिर गोंडा, बरखंडी नाथ मंदिर करनैलगंज और लोधेश्वरनाथ महादेव मंदिर रामनगर में जलाभिषेक करेंगे।

डीएम ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के दिए निर्देश

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डीएम ने सरयू नदी में बैरिकेडिंग, जल पुलिस, एसडीआरएफ और मोटर बोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खोया-पाया केंद्र की स्थापना तथा रूट डायवर्जन की प्रभावी योजना पर भी जोर देने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए।

Hindi News / Gonda / कांवड़ मेले की तैयारी का डीएम ने सरयू घाट से पृथ्वी नाथ मंदिर तक लिया जायजा, 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो