पुलिस के अनुसार, मरदानपुर गांव निवासी जयप्रकाश राम की शादी वर्ष 2009 में वंदना (28) से हुई थी। कुछ वर्षों बाद वंदना का गांव के ही शैलेंद्र राम से प्रेम संबंध हो गया। वर्ष 2014 में वह अपने पति और बेटे को छोड़ शैलेंद्र के साथ चली गई और दिल्ली में शादी कर रहने लगी। इसके बाद जयप्रकाश ने भी दूसरी शादी कर ली। लेकिन कुछ समय बाद उसकी दूसरी पत्नी किसी अन्य के साथ चली गई। इसके बाद उसने तीसरी शादी की, लेकिन करीब तीन महीने पहले उसकी तीसरी पत्नी की भी मौत हो गई।
एक माह पूर्व वंदना वापस अपने मायके मरदानपुर लौटी थी। बुधवार शाम करीब छह बजे वह अपनी जेठानी कौशल्या (45) के साथ खेत में चारा काटने गई थी। इसी दौरान वहां पहुंचे जयप्रकाश से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो अचानक हिंसक हो गई। आरोप है कि जयप्रकाश ने अचानक फावड़े से वंदना पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह पास के धान के खेत की ओर भागी, लेकिन आरोपी ने पीछा कर उसके सिर को फावड़े से बुरी तरह कूंच दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बीचबचाव करने आई जेठानी कौशल्या पर भी आरोपी ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। घटना के बाद गांव में दहशत और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।