scriptगाजियाबाद में सिपाही के सिर में गोली मारकर हत्या, पुलिस टीम की पकड़ से बदमाश को छुड़ा ले गए आरोपी | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में सिपाही के सिर में गोली मारकर हत्या, पुलिस टीम की पकड़ से बदमाश को छुड़ा ले गए आरोपी

गाजियाबाद में बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस अपने साथ एक बदमाश को पकड़कर ले जा रही थी। इस दौरान बदमाशों ने एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी और साथी बदमाश को छुड़ाकर फरार हो गए।

गाज़ियाबादMay 26, 2025 / 07:50 am

Avaneesh Kumar Mishra

घटना की जानकारी देते DSP ग्रामीण एस.एन. तिवारी। (PC – पुलिस)

गाजियाबाद में बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। बदमाशों ने हमले में ईंट पत्थर फेंके और इसके बाद फायरिंग भी की। फायरिंग के दौरान एक सिपाही सौरभ के सिर में गोली लग गई। पुलिस सौरभ को लेकर अस्पताल गई, जहां इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई। 

संबंधित खबरें

फायरिंग के बाद आरोपी बदमाश अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। देर रात तक पुलिस ने सर्च अभियान जारी रखा। 
पुलिस के मुताबिक रविवार को नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट के मामले में वांछित चल रहा बदमाश कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपा है।
इस पर नोएडा पुलिस की टीम ने रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे नाहल गांव में दबिश दी और आरोपी बदमाश को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस की टीम बदमाश को लेकर जैसे ही गांव से बाहर निकली तो पंचायत भवन के पास पहले से छिपे कादिर के आठ-दस साथियों ने पथराव करना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने पुलिस पर पथराव किया

पुलिस टीम जब तक संभलती, बदमाशों ने पथराव के बीच फायरिंग भी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी दौरान बदमाशों की एक गोली सिपाही सौरभ के सिर में आकर लगी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन फानन में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

मुलायम सिंह यादव के बारे में ये क्या बोल गए संजय निषाद! सपा और कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान 

शामली के रहने वाले थे सौरभ कुमार

सिपाही सौरभ कुमार शामली के रहने वाले थे। उनके स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। इधर, पथराव व फायरिंग के बीच लूट का आरोपी कादिर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। सूचना पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव नरायण मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में सिपाही के सिर में गोली मारकर हत्या, पुलिस टीम की पकड़ से बदमाश को छुड़ा ले गए आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो