CG News: राजिम में सावन की बारिश: सावन का महीना राजिम और आसपास के क्षेत्रों को लगातार भिगो रहा है, जिससे क्षेत्र में हरियाली और धार्मिक वातावरण और भी रमणीय हो गया है।
2/6
त्रिवेणी संगम की अनोखी तस्वीर: एक ड्रोन से ली गई अद्भुत तस्वीर सामने आई है, जिसमें त्रिवेणी संगम के बीच स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर के पीछे तीन बिजलियां एक साथ चमकती दिखाई देती हैं।
3/6
CG News: प्राकृतिक सौंदर्य और आस्था का संगम: मंदिर, संगम और बिजली की यह झलक प्रकृति के अनुपम श्रृंगार जैसी प्रतीत होती है, जो श्रद्धालुओं और प्रकृति प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर रही है।
4/6
अगले हफ्ते अंतिम सावन सोमवार: अगले सप्ताह सावन का अंतिम सोमवार है, जिसके चलते बड़ी संख्या में कांवड़िए कुलेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।
5/6
CG News: प्राचीनता से जुड़ी धार्मिक मान्यता: नदी के बीच स्थित यह मंदिर 8वीं सदी का माना जाता है, जिसे रामायण काल से भी जोड़ा जाता है।
6/6
मंदिर तक पहुंचने के दो रास्ते: मंदिर तक पहुंचने के लिए दो प्रमुख रास्ते हैं– पहला लक्ष्मण झूला और दूसरा लोमश ऋषि आश्रम की ओर से जाने वाला मार्ग।