scriptPM आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी! एक मकान की फोटो से कई हितग्राहियों का किया गया निपटारा… | Big mess in PM housing scheme! Many beneficiaries were settled | Patrika News
गरियाबंद

PM आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी! एक मकान की फोटो से कई हितग्राहियों का किया गया निपटारा…

PM Awas Yojana: गरियाबंद जिले में पीएम आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी काने का मामला सामने आया है। पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों की फर्जी जियो टैगिंग कर गलत रिपोर्ट देने वाला गिरफ्तार हो गया है।

गरियाबंदMay 19, 2025 / 03:58 pm

Shradha Jaiswal

PM आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी! एक मकान की फोटो से कई हितग्राहियों का किया निपटारा..
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पीएम आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी काने का मामला सामने आया है। पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों की फर्जी जियो टैगिंग कर गलत रिपोर्ट देने वाला गिरफ्तार हो गया है। देवभोग और मैनपुर जनपद क्षेत्र में मैदानी कर्मियों ने कई अधूरे मकानों का काम पूरा दिखाकर ऑनलाइन जियो टैगिंग कर दी।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana: अब कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा, सबके बनेंगे पक्के मकान, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की घोषणा

PM Awas Yojana: गरियाबंद में फर्जी जियो टैगिंग से दिखाई प्रगति

दरअसल, बीते 15 दिनों में 1366 आवासों को पूर्ण बताया गया, जबकि इनमे से 400 से ज्यादा आवासों की स्थिति पर संदेहास्पद है। जांच में पता चला कि एक ही मकान को दो हितग्राहियों के नाम पर दिखाया गया। उदाहरण के तौर पर पुरनापानी गांव में चूमन लाल और जय सिंह की जियो टैगिंग एक ही आवास में की गई।
ऐसा करीब 30 हितग्राहियों के रिपोर्ट में दर्शाया। इसी तरह, झाखरपारा में भी एक मकान को अलग-अलग एंगल से फोटो लेकर दो अलग हितग्राहियों का बताया गया। पिछले 15 दिनों के प्रगति बताने वाले ज्यादातर रिपोर्ट में इसी तरह से पर्दा डालने का काम किया गया है।

Hindi News / Gariaband / PM आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी! एक मकान की फोटो से कई हितग्राहियों का किया गया निपटारा…

ट्रेंडिंग वीडियो