जानकारी के अनुसार, किसान पंचायत कार्यक्रम की सूचना मिलने पर एसआई जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों द्वारा शोर मचाने की शिकायत मिली थी, जिस पर एसआई ने माइक से सभी से शांत रहने की अपील की थी।
इसी बात को लेकर दो युवकों ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। वीडियो में युवक शीलू सिकरवार और अंशुमान ठाकुर के रूप में पहचाने गए हैं, जो ‘सिस्टम सुधार संगठन’ से जुड़े बताए जा रहे हैं।
वीडियो में दिखी धमकी
वीडियो में एक युवक पुलिस से कहता हुआ सुना गया – “जाइके लड़कन को संभालो। चलिए यहां से। तमीज से ही बात कर रहा हूं। एक मिनट में दिमाग ठिकाने लगा दूंगा। बता दियो शीलू सिकरवार आयो है।” बताया जा रहा है कि शीलू सिकरवार भारतीय किसान यूनियन (भानु) का पदाधिकारी है।
पहले नहीं हुई थी रिपोर्ट दर्ज
थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि घटना के समय कोई ठोस साक्ष्य न होने के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद एसआई जितेंद्र कुमार की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।