scriptसुनो दरोगा जी…जाई के लड़कन का सम्भालो! चलो जाओ यहां से, किसान नेताओं ने दरोगा को धमकाया | Farmer leader threaten inspector video Viral | Patrika News
फिरोजाबाद

सुनो दरोगा जी…जाई के लड़कन का सम्भालो! चलो जाओ यहां से, किसान नेताओं ने दरोगा को धमकाया

फिरोजाबाद में नगला खंगर क्षेत्र के मईगदोखर गांव में आयोजित किसान पंचायत में पुलिस से अभद्रता का मामला सामने आया है। यहां दो किसान नेताओं ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमका दिया।

फिरोजाबादMay 20, 2025 / 01:23 pm

Avaneesh Kumar Mishra

किसान नेताओं ने इंस्पेक्टर को धमकाया।

फिरोजाबाद में नगला खंगर क्षेत्र के मईगदोखर गांव में आयोजित किसान पंचायत में पुलिस से अभद्रता का मामला सामने आया है। यह घटना 11 अप्रैल की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दो युवक पुलिसकर्मियों से झगड़ते और धमकी देते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, किसान पंचायत कार्यक्रम की सूचना मिलने पर एसआई जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों द्वारा शोर मचाने की शिकायत मिली थी, जिस पर एसआई ने माइक से सभी से शांत रहने की अपील की थी।
इसी बात को लेकर दो युवकों ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। वीडियो में युवक शीलू सिकरवार और अंशुमान ठाकुर के रूप में पहचाने गए हैं, जो ‘सिस्टम सुधार संगठन’ से जुड़े बताए जा रहे हैं।

वीडियो में दिखी धमकी

वीडियो में एक युवक पुलिस से कहता हुआ सुना गया – “जाइके लड़कन को संभालो। चलिए यहां से। तमीज से ही बात कर रहा हूं। एक मिनट में दिमाग ठिकाने लगा दूंगा। बता दियो शीलू सिकरवार आयो है।” बताया जा रहा है कि शीलू सिकरवार भारतीय किसान यूनियन (भानु) का पदाधिकारी है।

पहले नहीं हुई थी रिपोर्ट दर्ज

थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि घटना के समय कोई ठोस साक्ष्य न होने के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद एसआई जितेंद्र कुमार की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

जासूसी के आरोपी शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, रिश्तेदारों के रहने का दावा!

पुलिस ने शुरू की तलाश

पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Firozabad / सुनो दरोगा जी…जाई के लड़कन का सम्भालो! चलो जाओ यहां से, किसान नेताओं ने दरोगा को धमकाया

ट्रेंडिंग वीडियो