हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या कुछ और?
स्थानीय बाजार में हुई इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पप्पू कुशवाहा पर कई राउंड फायरिंग की और शव पर चाकुओं से हमला कर अपनी क्रूरता का परिचय दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई और भय के चलते व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इस हत्या के लिए प्राथमिक तौर पर पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है लेकिन पुलिस जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। सीसीटीवी कैमरों से खुलेगा राज?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद और फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का पता चल सके। गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पप्पू कुशवाहा काफी मिलनसार और लोकप्रिय थे। उनकी हत्या से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।