scriptइटावा-बरेली हाईवे पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से हरदोई निवासी भाई-बहन की मौत | Etawah-Bareilly highway tragic accident, brother-sister died with roadways bus collision | Patrika News
फर्रुखाबाद

इटावा-बरेली हाईवे पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से हरदोई निवासी भाई-बहन की मौत

Etawah-Bareilly highway tragic accident फर्रुखाबाद में रोडवेज बस की टक्कर से भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों हरदोई से पांचाल घाट फर्रुखाबाद जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया।

फर्रुखाबादMay 14, 2025 / 06:45 pm

Narendra Awasthi

Etawah-Bareilly highway tragic accident फर्रुखाबाद में रोडवेज बस की टक्कर से भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय मृतक भाई-बहन गंगा नदी का पहनावन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों से आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का कहना था कि रोडवेज बस में सड़क के नीचे खड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ‌घटना के बाद गंगा का पहनावन कार्यक्रम में रोक दिया गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: शुभम द्विवेदी की पत्नी-पिता का बयान, बोले-आतंकी हमले को नष्ट करना छोटी बात नहीं

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव निवासी अवध सिंह अपनी बहन शारदा देवी को लेकर पांचाल घाट जा रहे थे। रास्ते में गांधी गांव के पास दोनों पानी पीने के लिए रुके थे। पानी पीने के बाद अवध सिंह मोटरसाइकिल स्टार्ट कर रहा था। इसी बीच फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त है कि दोनों भाई-बहन दूर जा गिरे। सूचना पकड़ मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शारदा देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान अवध सिंह की भी मौत हो गई।

सड़क के नीचे खड़ी बाइक में रोडवेज ने मारी टक्कर

परिवार के अन्य सदस्य भी अन्य वाहनों से पांचाल घाट के लिए साथ चल रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर जा रही रोडवेज की बस में सड़क से नीचे खड़ी बाइक में टक्कर मारी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अवध सिंह देहरादून में नौकरी करता था। जो छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था। शारदा देवी के दो बेटे हैं। सभी का रोल होकर बुरा हाल है।

Hindi News / Farrukhabad / इटावा-बरेली हाईवे पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से हरदोई निवासी भाई-बहन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो