छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा का आत्महत्या मामला: थानाध्यक्ष मंसूर अहमद निलंबित
B.Sc. student committing suicide case इटावा में बीएससी की छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। जिस पर आरोप है कि आरोपियों के घर पर बैठकर चाय पीता था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
B.Sc. student committing suicide case इटावा में मुस्लिम युवक की छेड़छाड़ से परेशान बीएससी की 19 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर लिया घटना को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग की। साथ ही अखिलेश यादव पर भी सवाल उठाया है। इधर एसएसपी इटावा ने थानाध्यक्ष के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए एसपी क्राइम को जांच के निर्देश दिए हैं। नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। घटना उसराहार थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के इटावा में हृदयविदारक घटना हुई है। जिसमें थाना क्षेत्र के कदमपुर की रहने वाली बीएससी की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके पहले युवती के परिजन ने उसराहार थाना में तहरीर देकर मोहल्ले के ही रहने वाले रिजवान नाम के लड़के पर छेड़खानी और धमकी देने का आरोप लगाया था।
कॉलेज जाते समय परेशान करता था
मृतका के पिता ने बताया कि रिजवान रास्ते में मोटरसाइकिल से उनकी बेटी की साइकिल में कट मरता था। घर पर शिकायत करने पर उनके लड़के की पिटाई की गई। पूरा घर रिजवान के साथ खड़ा थानाअध्यक्ष भी मुसलमान होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और उनके घर बैठकर चाय पीते हैं। रिजवान पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।
क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?
एसएसपी संजय कुमार वर्मा कहते हैं कि उसराहा थाने में सूचना मिली कि एक लड़की जिसने 4 दिन पहले जहरीला पदार्थ खा ली थी। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया है कि कोई व्यक्ति परेशान करता था। थानाध्यक्ष मंसूर अहमद के खिलाफ जांच बताई गई है। एसपी क्राइम सुबोध गौतम मामले की जांच करेंगे। बलराम मिश्रा को उसराहार का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इधर एएसपी ने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। तीन व्यक्ति पुलिस की हिरासत में हैं।
Hindi News / Etawah / छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा का आत्महत्या मामला: थानाध्यक्ष मंसूर अहमद निलंबित