scriptSumeera Rajput कौन? फेमस टिकटॉकर को जहर देकर उतारा मौत के घाट, ऐसे सच्चाई आई सामने | Who Was Sumeera Rajput TikTok content creator death post-mortem report revealed had been poisoning | Patrika News
मनोरंजन

Sumeera Rajput कौन? फेमस टिकटॉकर को जहर देकर उतारा मौत के घाट, ऐसे सच्चाई आई सामने

Sumeera Rajput Dies: फेमस टिकटॉकर रही सुमीरा राजपूत की मौत से सनसनी फैल गई है। उनके फैंस काफी हैरान और मायूस हो रहे हैं। ऐसे में हर कोई सुमीरा के बारे में जानना चाहता है।

मुंबईJul 28, 2025 / 09:23 am

Priyanka Dagar

Who Was Sumeera Rajput

कौन हैं सुमीरा राजपूत?

Who Was Sumeera Rajput: फेमस टिकटॉकर और कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत का निधन हो गया है। वह अपने घर पर संदिग्ध हालत में मृत पाई गई, सुमीरा राजपूत के निधन की खबर से सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई। शुरुआती रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा था कि सुमीरा राजपूत को जहर दिया होगा, जो कथित तौर पर उन पर जबरन शादी का दबाव बना रहे थे। वहीं, उनके फैंस भी इस खबर के बाद बेहद हैरान हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला और क्या सच में उन्हें जहर देकर मौत के घाट उतारा गया है…

सुमीरा राजपूत थी फेमस टिकटॉकर (Who Was Sumeera Rajput)

सुमीरा राजपूत के बारे में बता दें कि वह पाकिस्तान की एक फेमस टिकटॉकर थीं। सुमीरा राजपूत को लोग बेहद पसंद करते थे। वह अपने अपने काम से लोगों का दिल जीत लेती थी। सुमीरा के 58,000 फॉलोअर्स और टिकटॉक पर दस लाख से अधिक लाइक्स थे। अब सुमीरा राजपूत ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनके निधन से उनका परिवार और बेटी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी सुमीरा राजपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 
Who Was Sumeera Rajput

सुमीरा राजपूत की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप (Sumeera Rajput Dies After poison)

जियो न्यूज़ के मुताबिक, टिकटॉकर सुमीरा राजपूत की 15 साल की एक बेटी है। सुमीरा की बेटी का आरोप है कि संदिग्धों ने सुमीरा को जहरीली दवाई दी और उसी जहर की वजह से सुमीरा की मौत हो गई। इतना ही नहीं बल्कि कथित तौर पर ये भी सामने आया है कि सुमीरा पर जबरन शादी का दबाव भी बनाया जा रहा था। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा (Pakistani Tiktoker Sumeera Rajput)

सुमीरा राजपूत की मौत के बाद इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस हर तफ्तीश कर रही है कि इस मामले में कोई गड़बड़ तो नहीं है। वहीं, पुलिस ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि सुमीरा राजपूत का पोस्टमार्टम भी हो चुका है जिसमें पता चला है कि उनकी मौत का कारण जहर ही है। यह पूरी घटना सिंध के घोटकी जिले में हुई है।

Hindi News / Entertainment / Sumeera Rajput कौन? फेमस टिकटॉकर को जहर देकर उतारा मौत के घाट, ऐसे सच्चाई आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो