University को सौंपा ज्ञापन
इस घटना में छात्रों ने विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारीयों पर सवाल उठाए और घटना के खिलाफ विरोध जताते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। विषय में बदलाव के साथ-साथ कई छात्रों को परीक्षा में गैरहाजिर भी दिखा दिया गया है। इस सब घटनाओं के बाद नाराज छात्रों ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों के ऑफिस का घेराव किया। साथ ही छात्रों ने कांग्रेस के मुस्लिम माइनॉरिटी कमेटी के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है।
परीक्षा विभाग की है गलती?
यूनिवर्सिटी में इस तरह की गलती होने पर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी भी नाराज है। यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल इसे परीक्षा विभाग के अधिकारीयों की गलती बता रहे हैं। उनका कहना है कि परीक्षा विभाग के अधिकारी हमेशा मनमानी करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तरह की गलती इस यूनिवर्सिटी में पहले भी हो चुकी है। इस मामले के बाद यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और छात्रों दोनों में भारी आक्रोश है। अब देखना होगा कि यूनिवर्सिटी अपनी गलती को कैसे और कितनी जल्दी ठीक करता है।