RPSC EO RO Exam 2025: इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया गया था। आयोग द्वारा जारी की गई प्रोविजनल सूची में कुल 309 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। वहीं, 300 अभ्यर्थियों को आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है। अयोग्यता का कारण यह रहा कि उन्होंने प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देश संख्या 11 के अनुसार 10% से अधिक प्रश्नों में कोई भी विकल्प नहीं चुना था।
RPSC EO RO Result: श्रेणीवार कटऑफ अंक
सामान्य वर्ग: 84.71 अंकअनुसूचित जाति (SC): 76.30 अंक
अनुसूचित जनजाति (ST): 79.66 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 83.70 अंक
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC): 81.34 अंक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 81.34 अंक
भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen): 73.28 अंक
RPSC EO RO Result: विस्तृत आवेदन पत्र भरना अनिवार्य
प्रोविजनल लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को अपनी SSO ID के माध्यम से भर्ती पोर्टल पर जाकर “My Recruitment → Detailed Form Cum Scrutiny → Apply Now” विकल्प चुनकर ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा। यह प्रक्रिया 01 मई 2025 से शुरू होकर 07 मई 2025 की रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी।RPSC EO RO Result 2025: ऐसे चेक करें अपना परिणाम
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।होम पेज पर ‘न्यूज़ एंड इवेंट्स’ सेक्शन में जाएं।
‘RPSC EO RO Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुलेगी।
Ctrl+F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
रिजल्ट फाइल डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।