scriptNEET UG 2025: कब तक जारी हो सकती है नीट यूजी की आंसर-की? जानें लेटेस्ट अपडेट | NEET UG 2025 When can the NEET UG answer key be released neet.nta.nic.in | Patrika News
शिक्षा

NEET UG 2025: कब तक जारी हो सकती है नीट यूजी की आंसर-की? जानें लेटेस्ट अपडेट

NEET: पिछले साल NEET UG परीक्षा 5 मई को हुई थी और इसकी प्रोविजनल आंसर-की 29 मई को जारी की गई थी। वहीं, 2023 में परीक्षा 7 मई को हुई थी और आंसर की 4 जून को जारी की गई थी।

भारतMay 19, 2025 / 01:00 pm

Anurag Animesh

NEET UG 2025

File Photo

NEET UG 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि आंसर-की आने वाले कुछ ही दिनों में जारी हो सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:- IIT Delhi शुरू करने जा रहा है ये तीन नए नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी कोर्स, जानें डिटेल्स

NEET UG 2025: 4 मई को हुई थी परीक्षा


इस साल, NEET UG परीक्षा 4 मई को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। सभी उम्मीदवार अब आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार आंसर-की जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

NEET UG 2025 Answer Key: पिछले वर्षों का ट्रेंड क्या कहता है?

पिछले साल NEET UG परीक्षा 5 मई को हुई थी और इसकी प्रोविजनल आंसर-की 29 मई को जारी की गई थी। वहीं, 2023 में परीक्षा 7 मई को हुई थी और आंसर की 4 जून को जारी की गई थी। इन आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार भी आंसर-की मई के अंत या जून की शुरुआत तक जारी हो सकती है।

NEET 2025: आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा

NTA उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी देगा। यदि किसी छात्र को किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रति प्रश्न ₹200 का शुल्क देकर आपत्ति दर्ज कर सकता है। यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा। एक्सपर्ट पैनल इन आपत्तियों की समीक्षा करेगा और यदि कोई आपत्ति उचित पाई जाती है, तो उस प्रश्न का उत्तर संशोधित किया जा सकता है। हालांकि, इस प्रक्रिया के परिणाम की व्यक्तिगत जानकारी अभ्यर्थियों को नहीं दी जाएगी।

NEET UG 2025 Answer Key: एक से अधिक उत्तर सही निकले तो क्या होगा?

यदि किसी प्रश्न में एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं, तो दोनों में से किसी एक सही विकल्प को चुनने वाले अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए जाएंगे। वहीं, अगर कोई प्रश्न अमान्य कर दिया गया या हटा लिया गया, तो उस प्रश्न के सभी छात्रों को पूर्ण अंक प्रदान किए जाएंगे। सामान्य स्थिति में सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Hindi News / Education News / NEET UG 2025: कब तक जारी हो सकती है नीट यूजी की आंसर-की? जानें लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो