NCVT ITI Result 2025: इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
NCVT ITI Exam जुलाई और अगस्त 2025 में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित की गई थी। सीबीटी और प्रैक्टिकल परीक्षा फर्स्ट और सैकेंड ईयर के छात्रों के लिए जारी किया गया है। उम्मीदवार अब अपने रजिस्ट्रेशन आईडी (पीआरएन) और जन्म तिथि की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
NCVT ITI Result 2025: ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट skillindiadigital.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर “Click here to check “NCVT MIS ITI Result 2025” or “AITT Result” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी स्थायी रजिस्ट्रेशन संख्या (PRN) और जन्म तिथि डालें।