यदि किसी उम्मीदवार का चयन होता है तो उन्हें हर महीने 41,800 से लेकर 1,32,300 तक की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाओं का भी फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं कि ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स, योग्यता होनी चाहिए। साथ ही आपको आवेदन करने का पूरा प्रोसेस भी बताने वाले हैं।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर (स्कैन की गई कॉपी) आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी प्रूफ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र (डिग्री/मार्कशीट) जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) अनुभव प्रमाण पत्र (अगर हो) पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए: फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस में ग्रेजुएशन क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ मेडिकल डिग्री
कैसे करें आवेदन?
mpsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं “Online Application” लिंक पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रखें