Medha Roopam: इस कॉलेज से हुई है पढ़ाई
Medha Roopam IAS की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई केरला से हुई है। क्योंकि मेधा के पिता भी आईएएस रहे हैं और उनको केरला कैडर मिला हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मेधा दिल्ली आ गई। यहां उन्होंने प्रतिष्ठित कॉलेज St. Stephen’s College, DU से उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उसके बाद उन्होंने UPSC का पेपर दिया, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई। उन्होंने UPSC परीक्षा में टॉप करते हुए All India Rank 10 हासिल किया। पढ़ाई के साथ-साथ मेधा रूपम नेशनल लेवल शूटर भी रही हैं। स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया है।
Medha Roopam IAS: इन जिलों की संभाल चुकी हैं जिम्मेवारी
मेधा रूपम ने अपनी करियर की शुरुआत बरेली के डीएम के रूप में की। उनकी पहली पोस्टिंग यहीं हुई थी। उसके बाद मेरठ, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हापुड़ में भी काम किया। Medha Roopam के पिता भी IAS अफसर रह चुके हैं। साथ ही उनके पिता Gyanesh Kumar देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। अपनी अलग-अलग पोस्टिंग में मेधा ने कई जरुरी काम अपने जिले में किया।