आवेदन की तारीखें (JSSC ANM Vacancy 2025 Apply Date)
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता (JSSC ANM Vacancy 2025 Eligibility)
- उम्मीदवार न्यूनतम 45% अंकों के साथ मैट्रिक/10वीं पास होना चाहिए।
- 18 महीने का ANM प्रशिक्षण कोर्स पूरा किया हो।
- झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
क्या है उम्रसीमा? (JSSC ANM Vacancy 2025 Age Limit)
1 अगस्त 2025 को आधार मानकर न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया (JSSC ANM Vacancy 2025 Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा OMR शीट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में ली जाएगी। अगर परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाती है तो नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू होगी। आवेदन शुल्क (JSSC ANM Vacancy 2025 Apply Fees)
- SC/ST वर्ग: 50 रुपये
- अन्य वर्ग: 100 रुपये
JSSC ANM Recruitment 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
- भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
यह भर्ती झारखंड की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका है। योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी से बचा जा सके।