Indian Overseas Bank Recruitment 2025: इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के लिए बैंक द्वारा कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनका राज्यवार वितरण इस प्रकार है।
तमिलनाडु: 260 पद
महाराष्ट्र: 45 पद
पश्चिम बंगाल: 34 पद
गुजरात: 30 पद
पंजाब: 21 पद
ओडिशा: 10 पद
IOB Vacancy 2025: तीन चरणों में होगा चयन
इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन परीक्षा (CBT), भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) और साक्षात्कार (इंटरव्यू) शामिल है। एक चरण पास होने पर ही दूसरे चारण में बैठने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन परीक्षा में 140 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कुल 200 अंक होगा। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी।
Indian Overseas Bank Vacancy: जान लें योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय किया गया है। (आरक्षण श्रेणियों को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी)।इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: ₹850एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी: ₹175
Indian Overseas Bank: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाएं।वेबसाइट के होम पेज पर “Career” सेक्शन में जाएं।
“LBO भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान कर आवेदन सबमिट कर दें।