ICMAI Result June 2025: ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिएसबसे पहले ICMAI की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए लिंक CMA june Result 2025 पर क्लिक करना होगा।
CMA inter june Result 2025: टॉपर्स लिस्ट भी जारी
रिजल्ट के साथ-साथ CMA inter june Result 2025 फाइनल के पास पर्सेंटेज भी जारी किये गए हैं। इसमें पुरुष, महिला, पास होने वाले कुल छात्र, परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई है। साथ ही इस परीक्षा के रिजल्ट में टॉप हुए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है। परीक्षार्थी को CMA परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस या मेल के जरिये नहीं भेजा जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट को चेक किया जा सकता है।