सीट फ्लोट/स्लाइड विकल्प नहीं मिलेगा
JoSAA ने यह भी स्पष्ट किया है कि छठे राउंड में उम्मीदवारों को ‘फ्लोट’ या ‘स्लाइड’ ऑप्शन का लाभ नहीं मिलेगा। इस चरण में उम्मीदवारों को अपनी आवंटित सीट को अंतिम रूप से स्वीकार करना होगा। जिन छात्रों को IIT में सीट मिली है, वे अब अपनी सीट छोड़ नहीं सकते हैं। जबकि NIT, IIIT या GFTI में सीट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को 22 जुलाई तक नाम वापसी से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देना होगा।JOSAA Round 6 Seat Allotment Result ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर “Round 6 Seat Allotment Result” के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
आपकी सीट आवंटन की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड कर रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करें।
ऑनलाइन माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करें।
कन्फर्मेशन पेज का स्क्रीनशॉट या प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें।