कैसे हर साल टॉप पर रहते हैं IIT कॉलेज, कैसे मिलता है एडमिशन, ये है देश का पहला IIT कॉलेज
IIT में एडमिशन पाना छात्रों के लिए कोई आसान काम नहीं माना जाता है। हर साल लाखों छात्र इसकी परीक्षा देते हैं, लेकिन बहुत कम छात्रों का सिलेक्शन हो पाता है।
IIT: भारत में जब भी उच्च गुणवत्ता वाली इंजीनियरिंग एजुकेशन की बात होती है, तो सबसे पहले नाम आता है IIT यानी Indian Institute of Technology का। हर साल ational Institutional Ranking Framework (NIRF) में टॉप पोजिशन पर रहने वाले ये संस्थान न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं। लेकिन सवाल ये है कि आखिर IITs हर साल टॉप पर कैसे बने रहते हैं, इन संस्थानों में दाखिला कैसे मिलता है और भारत का पहला IIT कॉलेज कौन सा है? इस लेख में हम आपको इन्हीं सब के बारे में बताने जा रहे हैं।
IITs की इस सफलता का राज केवल एक पहलू पर नहीं, बल्कि कई आयामों पर आधारित है। निचे कुछ जरुरी पहलुओं का जिक्र किया गया है।
उच्च स्तर की फैकल्टी: यहां देश और विदेश से अनुभवी और उच्च शिक्षित प्रोफेसर पढ़ाते हैं। इनका रिसर्च में योगदान, पब्लिकेशन और इंडस्ट्री से कनेक्शन बहुत मजबूत होता है। रिसर्च और इनोवेशन: IITs में छात्रों को प्रैक्टिकल लर्निंग, इनोवेशन और रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यही कारण है कि यहां से हर साल हजारों पेटेंट, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी आधारित समाधान सामने आते हैं।
शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर: लैब्स, लाइब्रेरी, हॉस्टल, वर्कशॉप और अन्य सुविधाएं इंटरनेशनल स्तर की होती हैं, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में मदद करती हैं। सख्त चयन प्रक्रिया: यहां प्रवेश पाने वाले छात्र पहले से ही देश के सबसे होनहार और मेहनती छात्रों में होते हैं। उनकी मानसिकता और तैयारी ही संस्थान की गुणवत्ता को ऊंचा बनाए रखती है।
इंडस्ट्री से टाई-अप: IITs का उद्योग जगत से गहरा संबंध होता है। कंपनियां न केवल यहां से कैंपस प्लेसमेंट करती हैं बल्कि रिसर्च प्रोजेक्ट्स और फंडिंग में भी सहयोग करती हैं।
IIT में एडमिशन कैसे मिलता है?
IIT में एडमिशन पाना छात्रों के लिए कोई आसान काम नहीं माना जाता है। हर साल लाखों छात्र इसकी परीक्षा देते हैं, लेकिन बहुत कम छात्रों का सिलेक्शन हो पाता है। इसके लिए दो चरणों की परीक्षा होती है:
JEE Main: सबसे पहले छात्र को JEE Main परीक्षा देनी होती है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए योग्य होते हैं। JEE Advanced: JEE Main में चुने गए टॉप रैंकर्स को JEE Advanced के लिए बुलाया जाता है। यह परीक्षा अत्यंत कठिन होती है और इसमें प्रदर्शन के आधार पर ही IIT में सीट मिलती है।
भारत का पहला IIT कौन सा है?
भारत का पहला IIT कॉलेज IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur) है। इसकी स्थापना 1951 में हुई थी और यह पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर में स्थित है। इसे ब्रिटिश जमाने की हिजली जेल को शैक्षणिक संस्थान में परिवर्तित करके शुरू किया गया था। IIT खड़गपुर का उद्देश्य था कि भारत के तकनीकी विकास को दिशा दी जाए और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा की जा सके। धीरे-धीरे इस मॉडल को अपनाते हुए देश में अन्य IITs की स्थापना हुई। आज भारत में 23 IITs हैं, जिनमें से अधिकांश NIRF रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर होते हैं।
भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज
Rank
College Name
Location
1
Indian Institute of Technology Madras
Chennai
2
Indian Institute of Technology Delhi
New Delhi
3
Indian Institute of Technology Bombay
Mumbai
4
Indian Institute of Technology Kanpur
Kanpur
5
Indian Institute of Technology Kharagpur
Kharagpur
Hindi News / Education News / कैसे हर साल टॉप पर रहते हैं IIT कॉलेज, कैसे मिलता है एडमिशन, ये है देश का पहला IIT कॉलेज