script12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: डेटा एंट्री ऑपरेटर के 450 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन | HARTRON DEO Recruitment 2025 Apply Online for 450 Plus Data Entry Operator Vacancies for 12th Pass | Patrika News
शिक्षा

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: डेटा एंट्री ऑपरेटर के 450 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

HARTRON DEO Recruitment 2025 के तहत हरियाणा में डेटा एंट्री ऑपरेटर के 450+ पदों पर भर्ती निकली है। 12वीं पास इच्छुक उम्मीदवार hartron.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतJul 05, 2025 / 07:59 pm

Rahul Yadav

hartron deo apply online, hartron.org.in recruitment, www.hartron.org.in application form, hartron recruitment apply online, setc hartron, hartron recruitment haryana, Sarkari Naukri, DEO Vacancy 2025, 12th Pass Govt Jobs

HARTRON DEO Recruitment 2025 (AI Generated Image)

HARTRON DEO Recruitment 2025: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HARTRON) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 450 से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और अन्य चरणों के आधार पर किया जाएगा।

संबंधित खबरें

HARTRON DEO Recruitment 2025: परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड

HARTRON की ऑफिशियल सूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड 4 सितंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे और परीक्षा 9 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

HARTRON DEO Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा

इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव है, उन्हें वरीयता दी जाएगी। आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक तय की गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

HARTRON DEO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा।

लिखित परीक्षा (जनरल नॉलेज, कंप्यूटर ज्ञान, रीजनिंग)

टाइपिंग टेस्ट (हिंदी या अंग्रेजी)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल टेस्ट

HARTRON DEO Recruitment 2025: वेतन और अन्य सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा साथ ही हरियाणा सरकार की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

HARTRON DEO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

हरियाणा से बाहर के पुरुष: 354 रुपये

हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिलाएं: 177 रुपये

अन्य राज्यों की महिलाएं: 177 रुपये

SC/BCA/EWS/ESM (हरियाणा): 89 रुपये
दिव्यांग (हरियाणा): कोई शुल्क नहीं

HARTRON DEO Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

HARTRON की आधिकारिक वेबसाइट hartron.org.in पर जाएं।

‘Career’ सेक्शन में जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देखें।

फॉर्म भरें, जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकालना न भूलें।

यह भर्ती 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।

Hindi News / Education News / 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: डेटा एंट्री ऑपरेटर के 450 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो