BTSC Tutor Vacancy 2025: इतने सीटों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 498 ट्यूटर नर्सिंग पदों को भरा जाना है। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। इसी परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।BTSC: ये होगा परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में कुल 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी और हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) के सिलेबस के अनुरूप होगा। BTSC की इस परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 40%, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 36.5%, अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 32% तय किया गया है।न्यूनतम अंक लाना सभी उम्मीदवारों के लिए जरुरी होगा।